अयोध्या: गला दबाकर हुई थी बच्ची की हत्या, आरोपित युवक गिरफ्तार
अयोध्या/रुदौली,अमृत विचार। संदिग्ध हाल में लापता मवई थाना के कोंडरा गांव निवासी मासूम की बेदर्दी से पिटाई की गई थी और गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नाली में दबा दिया गया था। इस बात का पर्दाफाश पुलिस, एफएसएल की जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। प्रकरण में पुलिस ने दर्ज मामले को हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में बदलकर गांव निवासी के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार की रात अपनी मां संगीता और 12 दिन की नवजात बहन के साथ छत पर सो रही 3 वर्षीय बच्ची ज्योति संदिग्ध हाल में लापता हो गई थी। घटना के समय उसका पिता विश्राम रावत घर के बाहर सो रहा था। बुधवार की सुबह करीब 4 बजे संगीता की नींद खुलने के बाद मासूम ज्योति बिस्तर से गायब मिली थी, इसके बाद हलचल मच गई थी। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर मासूम के पिता ने मवई पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जानकारी पर सीओ रुदौली ने थाना पुलिस के साथ रुदौली कोतवाल की टीम को भी तलाश में लगाया था। हालांकि मासूम का तीन दिन तक कोई सुराग न मिला।
चार दिन बीत जाने के बाद शनिवार को घर के पास स्थित एक नाली से बदबू आने लगी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाली को तोड़वाया तो बच्ची की सड़ी लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने जाँच-पड़ताल की थी। जाँच-पड़ताल में ही यह आशंका सामने आई थी कि हत्या के बाद मासूम को नाली में दबाया गया होगा। मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक महिला समेत तीन डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच रात में ही पोस्टमार्टम कराया था।
सूत्रों के मुताबिक मृतका के शरीर पर गंभीर खरोंच के साथ जगह-जगह पिटाई के निशान मिले और मौत की वजह गले की हड्डी टूटना अर्थात गला दबाकर हत्या होना पाया गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को हत्या और शव छिपाने की धारा में बदल दिया है। इसके बाद गांव के ही युवक अंगद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपित टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व अंगद ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी थी। मवई थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी ने बताया की दर्ज मामले को हत्या और शव छिपाने की धारा में परिवर्तित किया गया है तथा पुलिस ने आरोपी अंगद रावत को गिरफ्तार कर चालान किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी और मानसिक विकृत है। आगे की जाँच कराई जा रही है।
यह भी पढे़ं : Paris Olympics 2024 : भारतीय हॉकी टीम ने शूटआउट में ब्रिटेन को हराया, ओलिंपिक मेडल से एक जीत दूर