UP: रामपुर जिले में 68.31 प्रतिशत एसआईआर का कार्य पूरा
रामपुर, अमृत विचार। जिले में 68.31 प्रतिशत एसआईआर का कार्य निपट गया है। कार्य को तेजी से निपटाने के लिए रविवार को भी बीएलओ के साथ शिक्षकों और सुपरवाइजरों ने एसआईआर का कार्य किया है। कर्मचारियों की परेशानियों को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर रविवार को बीएलओ का सहयोग करने को कहा था। उसके बाद सभी शिक्षक सुबह ही अपने-अपने स्कूली क्षेत्र में पहुंचे और बीएलओ का सहयोग किया। हालांकि अब एसआईआर की तिथि को बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है।
4 नवंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर का ) काम तेजी से चल रहा है, जोकि 4 दिसंबर तक निपटाने के चुनाव आयोग से निर्देश जारी किए गए थे। उसके बाद से शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को बीएलओ और सुपरवाइजर बनाया गया था। ताकि एसआईआर के फॉर्म भरें जा सकें। उसके बाद से कर्मचारी दिन रात एक करके फॉर्म भरवा रहे हैं। शनिवार को एडीएम संदीप वर्मा ने आदेश दिए थे कि रविवार को बीएलओ द्वारा विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र के संकलन का कार्य किया जाएगा।
निर्वाचक नामावलियों के मतदाता से प्राप्त गणना प्रपत्रों को बीएलओ डिजिटाइजेशन करेंगे। जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से यह अपेक्षा की है कि सभी मतदाता गणना प्रपत्र भरकर अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को प्राप्त कराएंगे। इस कार्य को जल्द निपटाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने भी एक पत्र जारी किया था कि रविवार को सभी शिक्षक स्कूल जाकर बीएलओ का सहयोग करेंगे। उसके बाद शिक्षक अपने अपने स्कूलों में पहुंचे और फार्म भरवाने में बीएलओ का सहयोग किया।
