संभल: उत्पीड़न से परेशान परिवार पलायन को तैयार,पुलिस ने रोका

संभल: उत्पीड़न से परेशान परिवार पलायन को तैयार,पुलिस ने रोका

संभल/मनोटा,अमृत विचार। ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा आये दिन मारपीट व धमकी से परेशान वाल्मीकि समाज के एक परिवार ने रविवार को मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर पलायन करने के लिए सामान बांध लिया। जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पुलिस ने पीड़ित को पलायन करने से रोका।

थाना क्षेत्र का गांव नहरौली मुस्लिम बाहुल्य गांव है। गांव में वाल्मीकि समाज के करीब 8 परिवार रहते हैं। जिसमें अशोक का मकान हसनैन के मकान के पास पश्चिमी छोर पर बना हुआ है। अशोक पत्नी मुन्नी व चार बेटियों के साथ रहता है। आरोप है कि हसनैन आए दिन अशोक को परेशान करते हुए उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी करता है। अशोक ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने नहीं सुनी। बीजेपी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने हसनैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद भी हसनैन आए दिन अशोक को परेशान करता रहता है। आए दिन मारपीट व झगड़े की वजह से रविवार की सुबह अशोक ने मकान बिकाऊ का पोस्टर चस्पा कर दिया और पलायन करने के लिए घर का सारा सामान बांध लिया। पलायन करने की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी रेनू कुमारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर परिवार की समस्या को सुना। दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पीड़ित परिवार को पलायन करने से रोका

बेटियों के कपड़े फाड़ने का आरोप

 ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव नहरौली निवासी अशोक की पत्नी मुन्नी ने रुंधे गले से बताया हसनैन के हौसले इतने बुलंद है कि 11 जून को मारपीट करते हुए उसने दो बेटियों के कपड़े भी फाड़ दिए थे और धमकी दी थी। जिसकी शिकायत थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: गला दबाकर हुई थी बच्ची की हत्या, आरोपित युवक गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

Kanpur Accident: एयरफोर्स कर्मी की मां की सड़क हादसे में मौत, पनकी में डीसीएम की टक्कर से बाइक में पीछे बैठे युवक ने तोड़ा दम
बदायूं:खेत की रखवाली को जा रहे किसान को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला
प्रयागराज: मां गई थी बाजार, पिता ने दो मासूम बेटियों को उतारा मौत के घाट, खुद भी फंदा लगाकर दी जान, जानें वजह
Kanpur Crime: जंगल में मिला युवक का शव...परिजन बोले- हत्या की गई, घटनास्थल के पास से मिली शराब की बोतल
Etawah: सैफई विवि के पेसमेकर घोटाले में पुलिस ने मुख्य सप्लायर को पकड़ा...भ्रष्टाचार के मामले में ये आरोपी पहले ही जा चुका जेल
अयोध्या: जांच में लीपापोती की आशंका, उपचुनाव के बहिष्कार की तैयारी