जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- भाजपा पुलिस को कार्यकर्ता बनाना चाहती है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद आखिलेश यादव सोमवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थाक सदस्य रहे जनेश्वर मिश्रा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि  अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जनेश्वर मिश्रा पार्क में बड़ी संख्या में सपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने कहा, "हम समाजवादियों ने जनेश्वर मिश्र को बहुत करीब से देखा है। उन्होंने पूरा जीवन समाजवादियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। जनेश्वर मिश्र उस पीढ़ी के नेता है जिन्होंने आजादी के बाद किसान, गरीब, मजदूर और हर वर्ग के लोगों के लिए कैसे समान का जीवन मिले और उन्हें कैसे आर्थिक और समाजिक रूप से सम्मान दिलाने का काम किया जाए। उन्होंने जिस तरीके से हर वर्ग को जोड़ कर रखा उसी का परिणाम है कि आज सपा आंदोलन जीवित है।"

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा का एक ही काम है वो है काम बिगड़ना। भाजपा पुलिस को कार्यकर्ता बनाना चाहती है। लेकिन जब कभी सपा की सरकार आएगी तो ऐसे पुलिसकर्मियों पर जरुर कार्रवाई होगी जो भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।  सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी जी के परिवार और गांव के लोग उनको सम्मान देना चाहते हैं, उनकी प्रतिमा लगाना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें डरने का काम किया। 

इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइड एक्ट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ''ये है भाजपा के झूठे विकास के दावों की पोल खोलती ‘अयोध्या के ज़िला अस्पताल’ की दिल दहला देनेवाली तस्वीर, जिसमें हृदय-पीड़ा से कराहती-बिलखती महिला को न इलाज मिला, न भर्ती का कोई आश्वासन। भाजपा राज में चिकित्सा व्यवस्था भी इसी तरह बिलख रही है। यही भाजपा की सबसे बड़ी हार है कि जनता ने भाजपा से उम्मीद करना छोड़ दिया है। जनता को लगता है भाजपा सिर्फ़ चुनाव जीतने के लिए गलत हथकंडों के इंतज़ाम में और सियासी साज़िशों व सत्ता हाथ में आने के बाद भ्रष्टाचार और जनता से पैसा उगाहने के नये-नये तरीक़े निकालने में ही जुटी रहती है। अब ‘जनता’ भारतीय जनता पार्टी के सिर्फ़ नाम में ही है, काम में नहीं।''

यह भी पढ़ें:-CM योगी का गोंडा दौरा आज: विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, दो एएसपी, 10 सीओ और 25 इंस्पेक्टर संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

संबंधित समाचार