Indian Railway News: कानपुर में स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस पर उपद्रवी युवकों ने किया पथराव, सी-टू कोच का शीशा टूटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल से नई दिल्ली जा रही 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के सी-टू कोच पर पनकी के पास उपद्रवी युवकों ने पथराव कर दिया। इससे कोच का शीशा टूट गया। कोच कंडक्टर के मेमो पर ट्रेन इटावा पहुंचने पर अटेंड हुई। 

स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस रविवार शाम करीब पांच बजे के बाद पनकी स्टेशन के पास पहुंची, तभी सी-टू कोच पर उपद्रवी युवकों ने पथराव कर दिया। इससे सीट नंबर 77 और 78 के सामने का शीशा टूट गया। यात्रियों ने टिकट निरीक्षक को इसकी सूचना दी। इस बीच करीब 18-20 पत्थर ट्रेन पर फेंके जा चुके थे। 

कुछ ही देर में ट्रेन आगे निकल गई। कोच कंडक्टर के मेमो भेजा। इटावा पहुंचने पर रेलवे कर्मियों ने ट्रेन को अटेंड किया। बता दें, कि कुछ समय पहले अलीगढ़ और गाजियाबाद के बीच ट्रेन पर पथराव हुआ था।

यह भी पढ़ें- UP International Trade Show: वियतनाम कंट्री पार्टनर...स्टेट के रूप में महाराष्ट्र कारोबार परखने प्रदेश आएगा

 

संबंधित समाचार