बरेली: बहेड़ी में हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, पादरी गिरफ्तार 

रामचरित मानस के बारे में भ्रामक जानकारी देकर बरगला रहा था पादरी

बरेली: बहेड़ी में हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, पादरी गिरफ्तार 

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। हिंदू महिलाओं को रामचरित मानस के बारे में भ्रामक जानकारी देकर धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एक पादरी को गिरफ्तार किया है। लंबी पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक बहेड़ी के मोहल्ला सिंह गौटिया में प्रार्थना सभा की आड़ में ईश्वरी प्रसाद लोगों को गुमराह कर रहा था। रामचरित मानस के बारे में हिंदू महिलाओं को बरगलाया जा रहा था। विश्व हिंदू परिषद के विपिन गंगवार, सोनू मोदी और आरएसएस के प्रचारक अनुज गुप्ता की ओर से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने ईश्वरी प्रसाद को उसके आवास में बने हॉल से गिरफ्तार कर लिया।

हॉल में मिले पोडियम, दानपात्र, ढोलक, चिमटा, मजीरा, काले कपड़े का फोल्डिंगनुमा बोर्ड, रामचरित मानस, दो बाइबिल, एक डायरी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ईश्वरी प्रसाद के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

बहेड़ी के घटगांव निवासी ईश्वरी प्रसाद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने 2004 में ईसाई धर्म अपना लिया था और ऑपरेशन अगाफे नाम की संस्था से जुड़ गया था। गांव के लोगों ने धर्म परिवर्तन का विरोध किया तो उसने घर छोड़ दिया। कई साल रुद्रपुर, हल्द्वानी, भीमताल में मजदूरी की। फिर 2011 में बहेड़ी आकर किराए के मकान में रहने लगा।

दिसंबर 2023 में मोहल्ला सिंह गौटियां में अपना मकान बना लिया। इसी मकान के हॉल में लोगों को ईसाई धर्म के बारे में बताने लगा। हर रविवार को वह प्रार्थना सभा में हिंदू औरतों को बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था। उसने बताया कि ऑपरेशन अगाफे संस्था से उसे 8-10 हजार रुपये मिलते हैं।

ये भी पढ़ें। बरेली: 12 को तय होगा, स्काई वाक, अर्बन हाट के संचालन की किसे मिलेगी जिम्मेदारी

ताजा समाचार

Unnao: हाल-ए-स्वास्थ्य विभाग: सीएचसी में धूल खा रही एक्स-रे मशीन, मरीज हो रहे परेशान
बरेली : पीडब्ल्यूडी के तीन जेई और अमीन को निलंबित करने का आदेश
Kanpur: नगर निगम अधिकारियों ने पकड़ा घटिया निर्माण, ठेकेदार को थमाया नोटिस, ठोका इतने रुपये का जुर्माना...
बाराबंकी: विद्युत करंट की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत, गांव में हड़कंप
Kanpur: फजलगंज इंडस्ट्रियल क्षेत्र की हालत खराब; पथरीले रास्तों पर हो रहा व्यापार, फुटपाथ पर मुसीबतें हजार
राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं सफाई मित्र: सफाई मित्र सम्मेलन में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू