लड़की हुई थी अगवा...अब पिता को पाकिस्तान के नंबरों से मिल रही धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

फोन करने वाले ने बोला, बेटी को भूल जाओ और मुकदमा वापस लो

बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार : भोजीपुरा से अगवा की गई छात्रा के होमगार्ड पिता के मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे पूरा परिवार दहशत में हैं। आरोप है कि फोन करने वाले ने कहा लड़की को भूल जाओ, मुकदमा वापस ले लो, वरना पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बता दें कि 13 जुलाई को भोजीपुरा के एक गांव से होमगार्ड की बेटी को दूसरे समुदाय का अरशद नामक युवक अगवा कर ले गया था। कर्नाटक में धर्म परिवर्तन कराकर अरशद ने उससे निकाह कर लिया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर 161 के बयान दर्ज कराने के बाद उसे नारी निकेतन में रखवाया है। युवती अभी मेडिकल कराने को तैयार नहीं है। युवती के होमगार्ड पिता का आरोप है कि 3 अगस्त को उसके मोबाइल पर +923256042182 इस नंबर से व्हाट्सएप काल आई, जिसमें डीपी पर दरोगा की वर्दी समेत एक व्यक्ति का फोटो लगा था। कॉलर ने कहा वह थाने से बोल रहा है। उसने छह लड़के पकड़ लिए हैं। जिसमें उसका बेटा भी शामिल है। अपने घर की जल्द से जल्द डिटेल दो।

 

होमगार्ड ने दरोगा समझकर पूरे परिवार की डिटेल दे दी। कॉलर बोला अपनी लड़की को भूल जाओ थाने में दर्ज मुकदमें को वापस ले लो। वरना पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद कॉल कट गई। होमगार्ड ने दोबारा उसी नंबर पर कॉल किया तो नंबर नहीं लगा। होमगार्ड ने थानाध्यक्ष भोजीपुरा को रविवार शाम को तहरीर दी है। उधर घर जाकर धमकाने और मुकदमा वापस लेने की धमकी देने के मामले में एक समुदाय विशेष के कथित पत्रकार के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि मामले में साइबर सेल थाने को तहरीर भेज दी गई है। घर पर धमकी देने के मामले में एसआई सुरेन्द्र सिंह को जांच सौंपी गई है।

संबंधित समाचार