सीतापुर पंचायत उपचुनाव: मतदान शुरू, 113 बूथों पर मतदाता डाल रहे वोट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। जनपद में 12 प्रधान समेत पंचायत के 16 पदों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को 113 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। क्षेत्रों के मतदाता 54 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे। आठ अगस्त की सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी।

10 ब्लॉकों में मंगलवार को सुबह सात बजे से 113 बूथों पर पंचायत के 16 पदों के लिए मतदान हो रहा है। इसको लेकर  प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां भी की गई हैं। उपचुनाव में 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

ऐलिया ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों हाजीपुर बेलगवां, चंदनपारा व पड़रखा में मतदान हो रहा है। वहीं हाजीपुर बेलगवां  चंदनपारा व अन्य ग्राम पंचायत में मतदान जारी है। हरगांव चतुर्थ सीट पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी में बड़ा हादसा: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 पुराने मकान ढहे, कई लोग मलबे में दबे

 

संबंधित समाचार