लखनऊ: बीच सड़क पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने लगाई आग, बोले अखिलेश- भाजपा के लिए जनता सिर्फ मतदाता है

लखनऊ: बीच सड़क पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने लगाई आग, बोले अखिलेश- भाजपा के लिए जनता सिर्फ मतदाता है

लखनऊ। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग इलाके में मंगलवार को उन्नाव की 30 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर आत्मदाह की कोशिश की। उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) रवीना त्यागी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतम पल्ली थाना क्षेत्र के विक्रमादित्य मार्ग पर 19 बीडी चौराहे के पास एक महिला ने खुद पर कोई ज्वलनशील तरल पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की। 

आसपास मौजूद रहे पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल आग बुझायी और उसे लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। त्यागी ने बताया, ‘‘महिला 90 प्रतिशत तक झुलस गई है और उसका इलाज हो रहा है।’’ उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया है। 

सूत्रों के मुताबिक महिला का नाम अंजलि जाटव है। उसने अपने पति तथा ससुराल के अन्य लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उन्नाव जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके तहत प्रताड़ना के आरोपी पति और उसके भाई को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। सूत्रों के अनुसार, महिला का एक साल का बच्चा भी है जिसे महिला अपने साथ लखनऊ ले आयी थी। बच्चे की देखभाल के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। 

इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा सरकार से जनता की नाउम्मीदगी का एक और दिल दहला देने वाला हादसा तब हुआ, जब लखनऊ में मुख्यमंत्री जी के ‘जनता दरबार’ में पहुंची पीड़ित महिला ने सुनवाई न होने से हताश होकर अपने दुधमुंहे बच्चे को किनारे बैठाकर आत्मदाह किया।’’ 

यादव ने कहा, ‘‘भाजपा के लिए जनता, सिर्फ मतदाता है। भाजपा के लिए चुनाव खत्म मतलब जनता से सरोकार खत्म।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिला के प्रति सहानुभूति का भाव रखा जाए व उसके जीवन को बचाने के लिए सर्वश्रेष्ठ इलाज कराया जाए। महिला के परिजन व जनता निगाह रखे, कहीं ऐसा न हो कि भाजपा सरकार की नाकामी के खिलाफ प्रदर्शन के रूप में आत्मदाह करने पर उस महिला के खिलाफ भाजपा सरकार गुपचुप कोई कार्रवाई कर दे।’’ 

यह भी पढ़ें:-वाराणसी में बड़ा हादसा: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 पुराने मकान ढहे, कई लोग मलबे में दबे

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...