Kanpur Crime: प्रेमी से विवाद के बाद चलती ऑटो से कूदी प्रेमिका...मौत, दोनों के बीच आठ वर्ष से प्रेम प्रसंग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नवाबगंज थानाक्षेत्र की घटना, परिजनों ने अपहरण करने का आरोप लगाया

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में प्रेमी से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद प्रेमिका चलती ऑटो से कूद गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं इस घटना में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया कि वह दवा लेने गई थी। जहां ऑटो चालक अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाने लगा। युवती के विरोध और शोर मचाने पर वह ऑटो भगाने लगा। इस पर वह सीधे चलती ऑटो से कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

गुजैनी के रहने वाले श्रमिक की 18 वर्षीय पुत्री अपने छोटे भाई और मां के साथ रहती थी। परिजनों ने बताया कि वह इंटर की छात्रा थी। बुधवार को उसकी तबियत ठीक न होने की बात कहकर कॉलेज जाने से मना कर दिया था। इसके बाद दोपहर में विकास नगर में दवा लेने आई थी। यहां वह ऑटो करके घर जाने के लिए निकली थी। 

परिजनों ने आरोप लगाया कि वह उसे घर ले जाने के बजाय पत्रकारपुरम वाली सुनसान रोड पर आगे ले जाने लगा। जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके ऑटो न रोकने पर वह चलती गाड़ी से कूद गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि मृतका बालिग है, उसका ऑटो चालक नीरज से आठ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

चलती ऑटो के दौरान दोनों में किसी प्रकार का कोई विवाद हुआ जिसके बाद वह चलती ऑटो से कूद गई और चोट लगने से उसकी जान चली गई। मृतक के मामा की तहरीर के आधार पर ऑटो चालक नीरज के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट में दर्ज कर जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Accident: कंटेनर में फंसकर बीस मीटर घिसटे बाइक सवार चचेरे भाई...मौत, पांच साल की बच्ची गंभीर

संबंधित समाचार