Rakshabandhan 2024: 72 घंटे में पहुंचेगी बहनों की राखियां, डाक विभाग ने जारी किया वाटरप्रूफ लिफाफा, जानें खासियत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही बहनों का उत्साह देखते बन रहा है। वहीं बहनों की राखियों को सात समुन्दर पार तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महानगरों व विदेश में रहने वाले भाइयों की कलाइयों तक राखियां पहुंचाने की जद्दोजहद में विभाग लग गया है। हमेशा की तरह डाक विभाग बहनों के इस प्यार के धागे को समय से पहुंचाने में पूरी तरह मददगार बनेगा।

इसके लिए प्रधान डाक घर समेत सभी शाखाओं में वाटरप्रूफ लिफाफों के इंतजाम किए हैं। बहनें अपनी राखियां 41 रुपये में देश के किसी भी कोने में और 125 रुपये में विदेश आसानी से भेज सकेंगी। बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रक्षाबंधन का पर्व इस बार 19 अगस्त को पड़ रहा है। रक्षाबंधन को लेकर नवविवाहिताएं और युवतियों में खासा उत्साह है। उनको बस पर्व का इंतजार है। कई बहनें ऐसी हैं, जिनके भाई महानगरों में रहकर नौकरी या व्यापार करते हैं। वह रक्षाबंधन को बहनों के घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसी बहनें उन्हें मिठाई व राखियां भेजने की तैयारी कर रही हैं।

वहीं डाक विभाग हर बार की तरह इस बार भी बहनों को राखियां पहुंचाने में मददगार बनकर आगे आया है। राखी वर्षा के पानी से खराब न हो जाए, इसके लिए वाटर प्रूफ लिफाफों का प्रबंध किया है। इन लिफाफों की कीमत महज दस रुपये होगी। खास बात है कि इन लिफाफों को रक्षाबंधन की तर्ज पर अच्छे ढंग से डिजाइन किया गया है।

राखी के दिन दूर बैठे किसी भाई की कलाई सूनी ना रह जाए, इसे लेकर डाक विभाग ने विशेष पहल करते हुए राखी के दिन गुरुवार को छुट्टी होने के बावजूद राखी से संबंधित डाक वितरण करने का फैसला किया है। इस बार पोस्टमैन राखी के दिन छुट्टी होने के बावजूद भी राखी की डाक का वितरण करने के लिए फील्ड में रहेंगे।

72 घंटे में राखी पहुंचाने का लक्ष्य

बहनें 41 रुपये में स्पीड पोस्ट से पूरे इंडिया में 72 घंटे में 50 ग्राम वेट के साथ राखी भेज सकेंगी। 20 ग्राम में 22 रुपये रजिस्ट्री के माध्यम से राखियों को भेज सकते हैं।125 रुपये में रजिस्ट्री के माध्यम से विदेश तक राखी भेज सकेंगे। रखा बंधन पर राखी की डाक को समय पर पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहा है।

इसके लिए राखी के स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट को 72 घंटों में गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी लक्ष्य रखा गया है। डाक विभाग की तरफ से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि वितरण से संबंधित उप डाकघरों में डाकपाल व पोस्टमैन की छुट्टी नहीं रहेगी व बहनों द्वारा भाइयों के लिए भेजी गई राखी को उनके तक समय से पहुंचाया जाएगा। 

रक्षाबंधन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बारिश के बीच वाटर प्रूफ लिफाफे में राखियाँ भेजी जाएंगी। इसके लिए अलग अलग मूल्य वजन के हिसाब से देना होगा। सभी डाक शाखाओं में बुकिंग हो रही है..., घनश्याम, डाक अधीक्षक, बाराबंकी।

दो दिन मुफ्त यात्रा करेंगी बहनें

परिवहन निगम की बसों में महिलाएं दो दिन मुफ्त यात्रा करेंगी। रक्षाबंधन पर्व को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बहनों को अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांधने के लिए यह सौगात दी गई है। शहर के दो बस अड्डों से संचालित परिवहन निगम की 122 अंनुबंधित बसों से 18 अगस्त की मध्य रात्रि से 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक बहनों हो मुफ्त में यात्रा का लाभ मिलेगा।

वहीं चालकों और परिचालकों को भी बसों के संचालन में पूरी लगन और मेहनत से काम करने पर प्रोत्साहित भी किए जाने की व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक सुधा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर दो दिन महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। पर्व को देखते हुए बसों के संचालन को संबंध में सभी कर्मचारियों समेत चालक परिचालकों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Paris Olympic 2024 : नीरज चोपड़ा ने कहा- ओलंपिक के कारण सर्जरी टाल रहा था लेकिन अब फैसला लेना होगा

 

संबंधित समाचार