Kanpur: शराब फैक्ट्री कर्मी को मरणासन्न कर फेंका, मौत, परिजनों ने लगाया फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर देहात निवासी युवक रामादेवी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के बाद मरणासन्न हालत में पनकी में सड़क किनारे पड़ा मिला था। पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने 4 अगस्त को उसकी गुमशुदगी चकेरी थाने में दर्ज कराई थी। आरोप है, कि शराब ठेका मालिक व उसके ड्राइवर ने लूटपाट करने के बाद हत्या करने की कोशिश में सड़क पर फेंक दिया। 
  
कानपुर देहात के अकबरपुर दरगवां निवासी गंगा सागर के बेटे 37 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भाई सुनील के अनुसार वह सीतापुर की शराब फैक्ट्री में काम करता था। आरोप लगाया कि 6 माह से मालिक ने उसे रुपये नहीं दिए थे। वह काम छोड़ना चाहता था। 3 अगस्त की रात शराब ठेके का ड्राइवर उसे डीसीएम से रामादेवी लाया था। परिजनों ने ठेका मालिक से पूछताछ की तो ड्राइवर ने उसे रामादेवी पर छोड़ने की बात कही। 

फुटेज देखे गए तो वह बैग लेकर उतरता दिखा। इसी दौरान कुछ युवक उसे गिरा देते हैं। लेकिन फिर उसका कुछ पता नहीं चला। भाई के अनुसार 4 अगस्त की सुबह वह पनकी स्थित गैस प्लांट के पास पुलिस को मरणासन्न हालत में पड़ा मिला। उसकी मौत होने पर परिजनों को सूचना मिली। शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने शराब फैक्ट्री मालिक, ड्राइवर व उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

युवक का बैग, मोबाइल और रुपये गायब हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि चकेरी पुलिस ने कोई मदद नहीं की। फुटेज में कैद हुए लोग कौन थे, बताने के बाद भी पुलिस ने जानने की कोशिश नहीं की। यदि वह समय से धर्मेंद्र को ढूंढने का प्रयास करती तो उसकी जान बच सकती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर व शरीर पर कोई जगह चोटों के निशान हैं।

यह भी पढ़ें- Exclusive: वक्फ की जायदादों पर अपने ही करा रहे कब्जे, आजम अली करबला समेत कई कब्रिस्तान अवैध कब्जों में हुए गुम

 

संबंधित समाचार