जौनपुर: कुलपति की आदेश से महाविद्यालय को चार विषयों में मिली परास्नातक की मान्यता
जौनपुर। जौनपुर क्षेत्र के गोविंदवल्लभ पीजी कालेज प्रतापगंज में चार विषयो की परास्नातक की मान्यता मिलने से महाविद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की है। परास्नातक के विषयों की मान्यता मिल जाने से क्षेत्रीय छात्रों को सहूलियत रहेगी।
प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की आदेश से महाविद्यालय को परास्नातक के चार विषयों- हिन्दी, समाजशास्त्र, इतिहास (मध्य कालीन) और प्राचीन इतिहास की मान्यता मिलने के साथ स्नातक स्तर पर गृह विज्ञान विषय की भी मान्यता मिल गई है।
उन्होंने बताया कि सम्बंधित विषयों में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गई है, इच्छुक छात्र किसी भी कार्यदिवस पहुँचकर प्रवेश करा सकते है।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे
