लखनऊ : केबल फॉल्ट होने से बलरामपुर अस्पताल की बत्ती गुल
पूरे दिन बिजली न होने से गर्मी से बेहाल हुए मरीज
लखनऊ, अमृत विचार। बलरामपुर अस्पताल में केबल फॉल्ट होने से अस्पताल की बिजली गुल हो गई। गर्मी और उमस के कारण मरीज बेहाल रहे। पीने के लिए पानी की भी किल्लत हो गई। देर शाम तक भी केबल को दुरुस्त नहीं कराया जा सका था।
बलरामपुर अस्पताल में रविवार सुबह करीब 11 बजे केबल फॉल्ट होने से बिजली कट गई। इस कारण दिन भर मरीज गर्मी व उमस में परेशान रहे। इतना ही नहीं बिजली कटने से मोटर भी नहीं चल सकी इससे पानी कि किल्लत भी दिन भर बनी रही। बैकअप के लिए लगे जनरेटरों से दिन भर लाइट और पंखे तो चलते रहे लेकिन शाम होते-होते जनरेटर भी इतना लोड नहीं उठा सके। इसके बाद विकल्प के तौर पर दूसरा कनेक्शन जोड़ा गया जिसमें केवल लाइट जल रही है और इमरजेंसी में सीलिंग फैन चलाए गए हैं, लेकिन एसी और कूलर कहीं भी नहीं चल पा रहे हैं।
वहीं बिजली की मरम्मत कर रहे कर्मचारियो का कहना है कि करीब 11 मीटर केबल का फॉल्ट हुआ है इसे बनाने में लंबा समय लगेगा। हो सकता है पूरी रात भी बिजली न जुड़ सके। बलरामपुर के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण के मुताबिक, फॉल्ट को दूर करने के लिए कर्मचारी मेहनत से जुटे हुए हैं। वैकल्पिक बिजली से मोटर चल गई है पानी की समस्या नहीं है और पंखे भी चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें - धर्मांतरण के मामले में मौलवी गिरफ्तार : किशोरी का धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने का आरोप