बाराबंकी: महादेवा जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक मुर्गी पर चढ़ी, मुस्लिम पक्ष के लोगों ने बीडीसी सहित तीन को पीटा, वीडियो वायरल
बाराबंकी। महादेवा जल चढ़ाने के लिए बाइक से बम-भोले के जयकारे लगाते हुए जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक एक मुर्गी पर चढ़ गई। फिर क्या था मुर्गी पर बाइक चढ़ने से नराज हुए मुस्लिम पक्ष के लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तीन युवकों की पिटाई कर दी। मामले से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की अमृत विचार पुष्टि नहीं कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है।
मोहम्मदपुर खाला थाना के गायघाट गांव निवासी प्रदुम और कृष्ण कुमार चौहान महादेवा जल चढ़ाने के लिए बाइक से बम-भोले के जयकारे लगाकर जा रहे थे। तभी केदारीपुर लालपुर करौता गांव के पास में एक मुर्गी बाइक से टकरा गई। मुर्गी को चोट आने से नाराज मुस्लिम पक्ष के दर्जनों लोगों ने दोनों युवकों प्रदुम व कृष्ण कुमार की पिटाई कर दी। बचाव करने आए पर्वतपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज वर्मा की भी पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हालांकि वायरल वीडियो की अमृत विचार पुष्टि नहीं कर रहा है। सूचना पर पहुंची मोहम्मदपुर खाला पुलिस मौके से अतीक और कमरूद्दीन निवासी केदारीपुर लालपुर करौता को पकड़ कर थाने ले गई। घायलों को सीएचसी सूरतगंज भेजा गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को पकड़ा गया है। बाकी लोगों की पहचान वायरल वीडियो से कर कार्रवाई की जा रही है।
बाराबंकी:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 12, 2024
बम-बम भोले के जयकारे लगाते महादेवा जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक मुर्गी पर चढ़ी, मुस्लिम पक्ष के लोगों ने बीडीसी सहित तीन युवकों को पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल pic.twitter.com/353W9fwBfL
यह भी पढ़ें:-Siddhanath Temple Incident: बिहार के सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्घालुओं की मौत, 16 घायल
