Sambhal News : अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर में शौचालय के पास मिला ढाई साल की बच्ची का शव, फैली सनसनी

Sambhal News : अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर में शौचालय के पास मिला ढाई साल की बच्ची का शव, फैली सनसनी

चन्दौसी सीएचसी में बच्ची को देखते चिकित्सक।

चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर में एक बोगी के शौचालय के पास फर्श पर कपड़े में लिपटा ढाई वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यात्रियों की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची। बच्ची के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी बच्ची के परिजनों की जानकारी करने में जुटी है। 

मंगलवार की सुबह 7.45 बजे अलीगढ़ से चलकर चन्दौसी होकर मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर प्लेटफार्म नंबर पर तीन पर पहुंची। इस दौरान कुछ यात्री उतरे और कई  ट्रेन में सवार हुए। इस बीच किसी यात्री की नजर बोगी नंबर 14305 में शौचालय के आगे फर्श पर कपड़े में लिपटा ढाई वर्षीय बच्ची के शव पर पड़ी। यह देख यात्रियों ने जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी।  जीआरपी ने मृतक बच्ची की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। सुबह आठ बजे जीआरपी व आरपीएफ बच्ची के शव को सीएचसी लेकर पहुंची।

चिकित्सक विपिन सागर ने बताया कि बच्ची की मौत सात से आठ घंटे पहले हो चुकी है। बच्ची के बायीं ओर सिर में चोट का गहरा निशान था। यह चोट भी आठ से दस दिन पहले की लगी बताई गई। इससे लगता है कि अलीगढ़ से ट्रेन चलने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई और किसी ने बच्चे के शव को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में रख दिया। चन्दौसी आने पर यात्रियों की नजर पड़ी तो खुलासा हुआ। 

तीन दिन फ्रिजर में रखा जाएगा शव 
अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर में मिले ढाई वर्षीय बच्ची के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी प्रभारी राजदेव पूनिया ने बताया कि बच्ची के शव को बहजोई स्थित पोस्टमार्टम हाउस में तीन दिन तक फ्रिजर में सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि बच्ची की शिनाख्त कराई जा सके। तीन दिन बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल जीआरपी बच्ची के शव की पहचान कराने में जुटी है। 

कुपोषण का शिकार थी बच्ची 
सीएचसी में बच्ची के शव को देखते हुए चिकित्सक विपिन सागर ने बताया कि बच्ची कुपोषण का शिकार हो सकती है। साथ ही सिर में बायीं ओर लगी चोट भी आठ से दस दिन पहले की बताई। बच्ची के सिर में गहरा घाव भी बताया। 

 

ये भी पढे़ं : पिता के चालीसवें में लाउडस्पीकर लगा रहे बेटे की करंट से मौत

 

ताजा समाचार