Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों के घर जाने में नहीं होगी असुविधा, रोडवेज प्रशासन ने निकाली विशेष बसें...

सभी अड्डों पर विशेष सहायता काउंटर खुलेंगे

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों के घर जाने में नहीं होगी असुविधा, रोडवेज प्रशासन ने निकाली विशेष बसें...

कानपुर, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने 17 से 22 अगस्त तक विशेष बसों के संचालन की घोषणा की है। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। 

अब निगम के अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा ने सभी रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किये हैं  कि हर स्टापेज पर बसों का रुकना अनिवार्य है, यदि बस नहीं रुकी और किसी महिला ने शिकायत की तो चालक-परिचालक पर निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है।

कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा कराने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए हर प्वाइंट पर बसों की निगरानी के इंतजाम किये गये हैं। महिलाएं कोई दिक्कत होने पर बनाये गये विशेष काउंटर से सहायता ले सकती हैं। 17 अगस्त से 22 अगस्त तक विशेष बस संचालन करने वाले चालकों एवं परिचालकों को विशेष प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा।

महिलाओं को सिटी बसों में भी नि:शुल्क यात्रा 

रक्षाबंधन के अवसर पर कानपुर समेत यूपी के 15 शहरों में 18 अगस्त को रात 12 बजे से 19 अगस्त को रात 12 बजे तक महिलाओं को सिटी बसों में भी नि:शुल्क यात्रा कराने का निर्देश जारी हुए हैं। प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को इसके लिये नगरीय परिवहन निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखा है। परिवहन अधिकारी डीवी सिंह ने बताया कि कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा एवं मथुरा-वृंदावन में सिटी बसों में सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur के Green Park स्टेडियम से पहली बार होगा Test Match का डिजिटल प्रसारण...इस कार्य के लिए BCCI की अनुमति का हो रहा इंतजार

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...