लखीमपुर खीरीः जिले में चोरी की अलग-अलग घटनाओं में लाखों का माल पार; पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरीः जिले में चोरी की अलग-अलग घटनाओं में लाखों का माल पार; पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में पुलिस की लापरवाही के कारण चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात चोरों ने थाना नीमगांव और गोला के के एक घर को निशाना बनाया। वहीं पलिया के एक मकान और चार दुकानों के ताले तोड़ दिए। 

चोर मकान और एक दुकान से ढाई लाख की नगदी समेत करीब तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गए। वारदातों की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। लगातार चोरी की वारदातों से जिले की स्मार्ट पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे हैं।  

वारदात: एक

दो घरों से 40 हजार की नगदी समेत साढ़े तीन लाख के जेवर चोरी

बेहजम। थाना मितौली की पिकेट पिपरझला के तहत ग्राम पंचायत टेडवा में मंगलवार की रात चोर चिंताराम के घर घुस गए। घर में रखी अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर 39000 रुपये की नगदी और करीब दो लाख के जेवर चोरी कर ले गए। गांव के ही रामस्वरूप के घर घुसे चोर 700 रुपए  की नकदी और करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग निकले। एक ही रात दो घरों में चोरी की सूचना से गांव में दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस की गस्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पिपराझाला पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ितों की तहरीर के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

वारदात: दो 

एक मकान, चार दुकानों के चटकाए ताले, लाखों का माल उड़ाया 

पलिया कलां। मोहल्ला इकराम नगर निवासी शायना ने बताया कि मंगलवार की रात चोरों ने उसके भाई नसीम के घर के मेन गेट व कमरे का ताला तोड़ दिया। उसमें रखी अलमारी का लॉक तोड़कर एक लाख की नगदी व करीब 250000  रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। नसीम खुटार में एक्सीडेंट होने के बाद वहीं अपना इलाज करा रहा है। चोरों ने जामा मस्जिद के निकट मुन्ना की दुकान का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे 8000 रुपये चोरी कर ले गए। 

पड़ोसी साबरी क्राकरी सेंटर, गुरु नानक रेडीमेड दुकान , मोहल्ला पठान में गोल्डी मसाला वालों के गोदाम का ताला तोड़ चोर अंदर घुस गए, लेकिन इन जगहों से को सामान नहीं ले जा सके। घटना की जानकारी सुबह हुई। सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की फुटेज कैद हुई है। एक ही रात में कई स्थानों पर हुई चोरियों से लोग सकते में हैं। सभी घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

वारदात: तीन

चोरों ने बंद मकान से लाखों का माल चुराया

गोला गोकर्णनाथ।  नगर के मोहल्ला मुन्नूगंज में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों का माल चुरा लिया है। गृहस्वामी परिवार सहित नगर से बाहर गए हैं। नगर के मोहल्ला मुन्नूगंज में बरकाती मस्जिद के निकट चोरों ने नदीम अहमद के ताला बंद घर को निशाना बनाया। 

मोहल्ले वालों का कहना है कि चोर इस घर से लाखों का सामान चुरा ले गए हैं। बताते हैं कि नदीम अपने परिवार के साथ लखनऊ गए थे। फोन से उन्हें सूचना दी गई है। चोरों ने कितने लाख की चोरी की है इसका पता उनके आने के बाद ही चलेगा। नगर में इन दिनां एक के बाद एक चोरी की घटनाएं होती जा रही हैं, पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। 

वारदात: चार 

प्राइवेट अस्पताल से चार मोबाइल और 75 हजार रुपये चोरी

गोला गोकर्णनाथ। नगर के लखीमपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से एक बैग से 75 हजार रुपये और चार मोबाइल सेट चोरी हो गए। तहरीर मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना निवासी रामपाल के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि 10 अगस्त की देर रात वह लखीमपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में स्टाफ मोना देवी, वीनू वर्मा, धरमवीर, लक्ष्मी देवी, डयूटी पर मौजूद थे। इसी दौरान चार मोबाइल और बैग में रखे 75 हजार रूपये चोरी हो गये। दीपक भी प्राइवेट अस्पताल में काम करता है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में कैबिनेट मंत्री बोले- पीएम की कुर्सी के लिए जवाहरलाल नेहरू ने देश को खून से नहलाया, कराया देश का विभाजन

 

ताजा समाचार

Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग