Banda: तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, पूर्व सांसद, जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता रहें मौजूद

Banda: तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, पूर्व सांसद, जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता रहें मौजूद

बांदा, अमृत विचार। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के आह्वान के साथ ही जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकालकर लोगों को देश के राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर फहराने की अपील की जा रही है। जहां एक ओर जिला प्रशासन बीते दो दिनों से तिरंगा यात्राओं का आयोजन करके सभी को देश के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की नसीहत दे रहा है, वहीं जनप्रतिनिधि भी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बाइक पर तिरंगा यात्राएं निकाल कर देश भक्ति का संदेश दे रहे हैं। 

बांदा 34

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को सफलता की ऊंचाईंयों तक पहुंचाने के लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की अगुवाई में बुधवार को विशाल बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई। सदर विधायक के नेतृत्व में तिरंगा बाइक यात्रा का शुभारंभ खुरहंड कस्बे से किया गया। 

तिरंगा यात्रा खुरहंड स्टेशन से अर्जुनाह, गिरवां, बड़ोखर बुजुर्ग, तिंदवारा आदि गांवों का भ्रमण करते रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज से शहर की सीमा में दाखिल हुई। यात्रा में शामिल करीब पांच सैकड़ा बाइकों का रेला जिस मार्ग से होकर गुजरा, लोग देखते ही रह गए। 

ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी इलाके में लोगों ने तिरंगा यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। तिरंगा यात्रा शहर के अतर्रा चुंगी, खूंटी चौराहा, जिला परिषद चौराहा, मर्दननाका, छोटी बाजार, बलखंडीनाका, महेश्वरी देवी मंदिर, चौक बाजार, गूलरनाका, बाबूलाल चौराहा, कालूकुआं, बिजली खेड़ा, महाराणा प्रताप चौक, पुलिस लाइन तिराहा, जरैली कोठी आदि मोहल्लों से होते हुए कनवारा रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में समाप्त हुई। 

यात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ता हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगा रहे थे। शहर में जगह-जगह स्टाल लगाकर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया। व्यापारियों ने चौक बाजार में यात्रा में शामिल भाजपाइयों को शीतल पेयजल आदि उपलब्ध कराया और पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। 

यात्रा में सदर विधायक श्री द्विवेदी के साथ पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता, नगर अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, यशराज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता दद्दू, राजेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, शैलेंद्र सिंह शैलू, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, शैलेंद्र वर्मा, राज गुप्ता, कुलदीप नामदेव, प्रियांशु सिंह समेत सैकड़ों की संख्या भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे।
 
विकास भवन से कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप की अगुवाई में अधिकारियों, कर्मचारियों ने तिरंगा बाइक यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश प्रसारित किया। जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने विकास भवन परिसर से अधिकारियों, कर्मचारियों की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

तिरंगा यात्रा विकास भवन से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, कालूकुआं चौराहा, बाबूलाल चौराहा, स्टेशन रोड से होते हुए नए ओवरब्रिज के रास्ते वापस विकास भवन में ही समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी आरके सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी अजय आनंद सरोज समेत तमाम अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Banda: भतीजे ने चाचा को बंधक बनाकर उतारा मौत के घाट, पारिवारिक रंजिश के चलते की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग