Banda: भतीजे ने चाचा को बंधक बनाकर उतारा मौत के घाट, पारिवारिक रंजिश के चलते की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Banda: भतीजे ने चाचा को बंधक बनाकर उतारा मौत के घाट, पारिवारिक रंजिश के चलते की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बांदा, अमृत विचार। भतीजे ने चाचा को बंधक बना कर डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। भतीजे के घर पहुंचे मृतक के भाई ने शव आंगन में पड़ा देखा। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।  

देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी इंदल सिंह (32) पुत्र स्व.बल्देव सिंह सोमवार की सुबह चचेरे भतीजे उमाशंकर सिंह के साथ कोटा राशन लेने गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो इंदल के छोटे भाई सज्जन सिंह ने उसकी खोजबीन किया। लेकिन उसका पता नही चला। बुधवार की सुबह सज्जन पड़ोस में ही रह रहे चचेरे भाई राम सिंह पुत्र कल्लू सिंह के घर पहुंचा तो उसने इंदल सिंह का शव आंगन में पड़ा था। शव देखते ही वह चीख पड़ा। 

सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुखराम सिंह फॉरेसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मृतक के भांजे दुर्गेश और भाई सज्जन ने बताया कि इंदल सिंह आविवाहित था। वह दिल्ली में रह कर काम करता था। एक माह पहले ही वह भांजी की शादी में शामिल होने आया था। 

सज्जन ने बताया कि पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते भतीजे ने डंडों से पीट कर हत्या कर दी। बताया कि चेहरे पर करीब नौ जगह चोट के निशान थे। थानाध्यक्ष सुखराम सिंह ने बताया कि सज्जन की तहरीर पर आरोपी उमाशंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्रा ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर व्यापारी की मौत, नीचे खड़ा युवक भी घायल, जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग
रामपुर: फर्जी रॉयल्टी और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी