Kanpur: अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर व्यापारी की मौत, नीचे खड़ा युवक भी घायल, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में बुधवार देर शाम लालबंगला स्थित जेएस एड्रेस अपार्टमेंट की आंठवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर व्यापारी की मौत हो गई। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। मृतक अपार्टमेंट की बालकनी से नीचे पहले टीनशेड पर गिरा, फिर टीनशेड के पास खड़े एक युवक के ऊपर गिरा। 

इससे युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। वहीं घायल हुए युवक का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फोरेंसिक टीम ने घटना के एक-एक साक्ष्य एकत्र किए। 
  
चकेरी चौकी प्रभारी आदेश कुमार यादव ने बताया कि जाजमऊ कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय शावेज नूर पेट फूट की दुकान चलाते थे। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बुधवार की शाम को वह लाल बंगला के जेएस एड्रेस अपार्टमेंट के ए ब्लॉक के फ्लैट नंबर 802 में रहने वाले साढ़ू अनवर जमाल के घर आए थे। 

जहां पर वे बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट के नीचे टीन शेड पर गिरते हुए उसी के बगल में खड़े जाजमऊ के मख्दूम नगर निवासी 29 वर्षीय इजरायल के ऊपर गिर गए। घटना में शावेज की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इजरायल घायल हो गया। बताया गया कि इजरायल उसी अपार्टमेंट में रहने वाले अबुजर सिद्दीकी का चालक है। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ़तक के परिजनों को सूचित घर घायल इजरायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इजरायल भी ठीक तरह से बात नहीं कर पा रहा है। वहीं घटना के बारे में मृतक के साढ़ू के परिजनों से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने मृतक के यहां आने से ही इंकार करते हुए बात करने से मना कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के गिरने को लेकर पूछताछ कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कासगंजः 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में शान से लहराएगा तिरंगा, स्मारक हुए जगमग, शहरवासियों में उत्साह

 

संबंधित समाचार