VIDEO : डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध ठुकराया, जानिए क्यों?
डेवोन कॉनवे
ऑकलैंड। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में करियर बनाने के लिए गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध ठुकरा दिया। देश के क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह घोषणा की। कॉनवे हालांकि एक समझौते के तहत न्यूजीलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी हाल में इस तरह का समझौता किया था। इसका मतलब यह है कि कॉनवे फ्रेंचाइजी क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताएं आडे नहीं आने पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
Contract News | Devon Conway will represent the BLACKCAPS on a casual playing contract this summer, while Finn Allen has turned down a central contract offer and has not been offered a casual playing contract. #CricketNationhttps://t.co/aanYLchmqK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 15, 2024
कॉनवे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, सबसे पहले, मैं इस व्यवस्था में मेरा समर्थन करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना अब भी मेरी प्राथमिकता है और मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत दिलाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
Hear from Devon Conway on his decision to opt for a casual playing agreement for the upcoming season and his excitement to represent the BLACKCAPS in the upcoming Test series' against Afghanistan and Sri Lanka. Read more | https://t.co/Hh2yQjinmL pic.twitter.com/O5mRegTCxu
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 15, 2024
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा, न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबद्ध होने के डेवोन के फैसले से हम खुश हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं।
ये बी पढ़ें : ICC ने अभी तक अपलोड नहीं की टी20 विश्व कप के न्यूयॉर्क मुकाबलों की पिच रेटिंग, जानें मामला
