Unnao News: आर्मी बैंड की देशभक्ति धुन पर निकली 151 मीटर तिरंगा यात्रा...वीर नारियों का हुआ सम्मान

झांकियों ने लोगो का मन मोहा

Unnao News: आर्मी बैंड की देशभक्ति धुन पर निकली 151 मीटर तिरंगा यात्रा...वीर नारियों का हुआ सम्मान

उन्नाव, अमृत विचार। नर नारायण सेवा समिति की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। 151 मीटर तिरंगा लेकर युवाओं ने शहर में फेरी लगाई। इस दौरान आर्मी बैंड की धुन और आकर्षक सांस्कृतिक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नर नारायण सेवा समिति के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा गांधीनगर तिराहा से शुरू हुई।

यात्रा का शुभारंभ शहर की पांच शहीदों की पत्नियों ने किया। यात्रा में मुख्य अतिथि जिला भाजपा प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार व सदर विधायक पंकज गुप्ता ने यात्रा का स्वागत किया।

IMG-20240815-WA0080

यात्रा में आगे महापुरुषों का संक्षिप्त परिचय देती होर्डिंगों व देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां और 151 मीटर विशाल तिरंगा लिए एनसीसी कैडेट, युवा चल रहे थे। जिसके साथ आर्मी बैंड पर देशभक्ति धुन व गीत और अंत में सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र चल रहे थे।

यात्रा में वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्द्घोष से शहर का वातावरण राष्ट्रमय हो गया। पर्यावरण संरक्षण की झांकियो के माध्यम से पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ मुहिम को जोड़ने का संदेश दिया। जिसमें लोगों ने कई स्थानों पर यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की।

भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने बताया की संगठन द्वारा लगातार ये जो भारत विभाजन व लाखों हिंदू परिवारों ने अपना देश छोड़ने व मजहबी चरमपंथियों द्वारा हत्या किये जाने की याद दिलाता हूं। पूरे जोश के साथ युवाओं ने आवास विकास के पटेल पार्क तक की यात्रा पूरी की।

समर्थ मां समर्थ भारत की अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने वीर नारियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। यात्रा के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, निशांत शुक्ला, राकेश राजपूत, अवधेश, आचार्य कमलेश बाजपेयी, सुरेश सेंगर, मनीष अवस्थी, विकास सिंह, राघवेंद्र पांडेय, अभिषेक, निखिल गुप्ता सहित आदि मौजूद रहे।

IMG-20240815-WA0079

 

खेल विभाग ने निकाली रैली

जिले के खेल एवं जिला युवा कल्याण विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एनसीसी , पीआरडी स्वयंसेवक व खिलाड़ियों ने भी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली को जिला युवा कल्याण अधिकारी शिव राम सिंह व मुकेश कुमार सब्बवाल जिला क्रीड़ा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर गांधी तिराहे से रवाना किया। जो आवास विकास में संपन्न हुई। इस मौके पर विपिन कुमार, रवि रंजन, मनोज कुमार, शिवानी गुप्ता, शशिकांत, कुशमेश कुमार, अरुणेश सिंह, गोलू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

युवाओं में दिखा देशभक्ति का जोश 

पुरवा में ब्लाक कें युवा आकाश शुक्ला कें नेतृत्व में ब्लाक कें युवाओं ने कालूखेड़ा कस्बे से बाईक रैली निकाली। रैली कालूखेड़ा होते हुए शिवगढ़, चंदनखेड़ा, असोहा और पाठकपुर होते हुए कुटीबीर बाबा मंदिर प्रांगण मे समापन हुआ। युवाओं ने देशभक्ति कें गानों पर नाचते हुए रैली निकाली। इस दौरान यूट्यूबर इमु राइडर्स, शशांक त्रिपाठी, सूरज पंडित, श्यामज़ी, आकाश, रितेश, अनूप, फिरोज सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

राजकीय महाविद्यालय बक्खा खेड़ा में घर घर तिरंगा अभियान में रैली निकाल कर गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रोवर रेंजर इकाई के बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गीत गाकर हाथों में स्लोगन तख्तियां लेकर देशभक्ति की अलख जगाते हुए। शहीदों को श्रद्धांजलि दी और विभाजन त्रासदी को भी स्मरण किया गया। रोवर रेंजर के एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीता अरोरा ने किया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र- छात्राओ को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत करने की जानकारी दी। इस मौके पर रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीलिमा नागर, रोवर्स प्रभारी डॉ. के के यादव, मनोज त्रिवेदी ,विद्याचरण , अमित कुमार, अयाज खलील, रजनीकांत दीक्षित, प्रिय दर्शन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

तिरंगा झंडा की किया वितरित

सफीपुर में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा व चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ बाजपेई "राजा बेटा" ने अधिवक्ताओं के साथ नगर पंचायत में दुकानदारों, नागरिकों एवं स्कूली बच्चों के मध्य से तिरंगा झंडा वितरित करते हुए। सभी से कहा कि हम सभी को आजादी के इस पावन पर्व पर अपने घर, दुकान प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा लगाकर देश भक्ति की भावना को व्यक्त करना चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस पर पूरा नगर पंचायत तिरंगे की रंग में रंगा नजर आएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण कनौजिया, संजीव शुक्ला, श्यामसुंदर यादव, दीपक गौड़, सुधीर विमल, शिव सिंह यादव, श्याम तिवारी, अजय यादव सहित नगरवासी व अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग