Chitrakoot: पुलिस ने किया कई चोरियों का खुलासा; दस आरोपी गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट, अमृत विचार। पुलिस की संयुक्त टीम को एक उल्लेखनीय कामयाबी मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी करने के दस आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। इनसे एसओजी व थाना रैपुरा, पहाड़ी, राजापुर, सरधुआ की संयुक्त टीम ने लगभग 14 लाख के जेवर, 60,400 रुपये,  पांच तमंचे-अदद कारतूस, चोरी करने के उपकरण व इन घटनाओं में प्रयुक्त कार बरामद की है।  

एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी, विभिन्न थानों की पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे। संयुक्त टीम ने 16 अगस्त की सुबह मुखबिर की सूचना पर पयस्वनी नदी पुल के पास सरधुआ गांव से इनोवा में बैठे इन दस आरोपियों को दबोच लिया। 

एसपी के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि लगभग 13 लोगों का गैंग है, जो पहले बाइक से रेकी करता है और फिर कार से चोरी करते हैं। गैंग लीडर पृथ्वीलाल सरोज है। इन्होंने जिले के अलावा फतेहपुर से भी चोरी घटनाएं कुबूलीं। बताया कि सोनू वर्मा चोरी के माल को खरीदने-बेचने का काम करता है।  

ये लोग कमासिन बबेरू होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होकर आगरा जा रहे थे। सुरेश पर चित्रकूट एवं कौशांबी में 18 मुकदमे, मुन्ना व सुखलाल पर 13-13, पृथ्वीलाल पर 12 मामले दर्ज हैं। एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

-अनूप कुमार वर्मा पुत्र सुंदर लाल निवासी मोहल्ला अशोक नगर करारी (कौशांबी)
-सलमान पुत्र इशहाक निवासी ग्राम चरई उग्रसेनपुर थाना पश्चिम शरीरा (कौशांबी)
-गोपी आरख पुत्र स्व. सुभाष निवासी ग्राम कलस्पर थाना पश्चिम शरीरा (कौशांबी)
-सुरेश पासी पुत्र बलजोर निवासी ग्राम वैशकाटी थाना करारी (कौशांबी)
-जोगेंद्र पुत्र स्वामी पासी निवासी ग्राम वैशकाटी थाना करारी (कौशांबी)
-पृथ्वीलाल सरोज पुत्र स्वामी सरोज निवासी वैशकाटी थाना करारी (कौशांबी)
-बब्बू सरोज पुत्र मैकूलाल निवासी सुलेमसराय थाना धूमनगंज (प्रयागराज)
-सुखलाल पासी पुत्र विजयी निवासी ग्राम वैशकाटी थाना करारी (कौशांबी)
-मन्नालाल पासी पुत्र बरजोर निवासी ग्राम वैशकाटी थाना करारी (कौशांबी)
-सोनू वर्मा पुत्र सुंदरलाल निवासी अशोक नगर करारी (कौशांबी)

यह भी पढ़े- Kanpur: बाइक से आए चोर, अहिरवां चौकी के सामने से चोरी की वारदात कर हुए फरार, पुलिस पर लगे ये आरोप...

 

संबंधित समाचार