अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलकर हुआ लक्ष्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुम्बई। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया है। यह फैसला सेंसर बोर्ड की सलाह पर किया गया है। अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर शबीना खान और तुषार कपूर ने एक राय होकर फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी पुष्टि …

मुम्बई। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया है। यह फैसला सेंसर बोर्ड की सलाह पर किया गया है। अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर शबीना खान और तुषार कपूर ने एक राय होकर फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी पुष्टि की है।

गुरुवार को फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस इस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट और स्क्रीनिंग से पहले की क्रिया को पूरा करने के लिए CBFC के दफ्तर पहुंचे। मेकर्स ने इनके साथ सलाह करके फिल्म का नाम बदला है। व्यूअर्स की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसे दिमाग में रखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर्स, शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने इसके नाम को बदलने का फैसला लिया है।

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी ने काम किया है। यह तमिल फिल्म मुमी 2 : कंचना का रीमेक है। फिल्म को 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होना है।

संबंधित समाचार