Unnao News: ग्राम पंचायत भवन में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता का पर्व...जिला विकास अधिकारी ने जांच के दिए आदेश
उन्नाव, अमृत विचार। एक ओर जहां पूरा देश आजादी का महापर्व मना रहा था तो वहीं दूसरी ओर सफीपुर क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत भवन में किसी अधिकारी ने ध्वजारोहण करना तो दूर वहां पहुंचना तक मुनासिब नहीं समझा। इससे ग्रामीणों ने नाराजगी भी रही।
सफीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमाल नगर एहतमाली के मजरा मानियापुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में अत्यधिक जलभराव हो जाने से एवं आसपास फैली गंदगी से संक्रमित बीमारियों के डर से कई बच्चे विद्यालय आना बंद कर दिए हैं। जबकि विकास कार्यों के नाम पर प्रतिवर्ष ग्राम पंचायत में लाखों रुपयों के वारे न्यारे किए जाते हैं। फिर भी विद्यालय परिसर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
यदि समय रहते ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा परिसर में फैली गंदगी एवं जलभराव जैसी स्थिति का निराकरण नहीं कराया गया तो शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों समेत ग्रामीण संक्रमित बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। वहीं ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए लाखों रुपयों की लागत से बनवाया गया पंचायत भवन के परिसर भी जंगल का रूप ले चुका है।
पंचायत भवन में ही बैठ कर ग्रामीणों की समस्याओं एवं अन्य पंचायत स्तर के कार्यों को करने के लिए छह हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से पंचायत सहायक भुगतान मिलता है। फिर भी तैनाती किये स्थान पर ताला लटका रहता है। परंतु जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को गांव से लगभग 10 से 12 किलो मीटर दूर ब्लॉक एवं तहसील मुख्यालय पर जाकर अपना अपना काम कराना पड़ रहा है।
पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के द्वारा पैसो के बंदरबांट के चलते ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे है। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की ग्राम प्रधान व ब्लॉक के अधिकारियों से कई बार प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिट्टी भरने एवं साफ सफाई कराने की शिकायती की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
वहीं ग्राम पंचायत में बना पंचायत भवन भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जहां पहुंचने में लोगों को जंगल में घास से होकर जाना पड़ रहा है। वहीं ग्राम पंचायत निवासी सुधीर निषाद ने बताया कि पूरे देश में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रत्येक सरकारी एवं निजी कार्यालयों में ध्वजा रोहण किया गया। परंतु ग्राम पंचायत में लाखों रुपयों की लागत से बने पंचायत भवन में न तो पंचायत सहायक और ग्राम प्रधान न ही पंचायत सचिव व ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी न ही वहां झंडा फहराया गया। बीडीओ श्वेता त्रिपाठी से बात करने की कोशिश पर उनका फोन नहीं उठाया।
बोले जिम्मेदार…
जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया सभी ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण कराने के निर्देश दिए गए थे। शिकायत मिली है। जांच कराई जायेगी। लापरवाही मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
