बहराइच: कोलकाता की घटना को लेकर व्यापारियों और युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला जोर पकड़ रहा है। रविवार शाम को बहराइच जिले के राजी चौराहा में व्यापारियों और ग्रामीणों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी प्राइवेट डॉक्टर भी मौजूद रहे।

सभी ने महिला डॉक्टर की वीभत्स हत्या और दुष्कर्म को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने सड़क पर कैंडल मार्च निकाला। सभी लोगों ने बंगाल की ममता सरकार हाय-हाय के नारे लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

cats

डॉ. दिलीप विश्वकर्मा और समाजसेवी प्रभात शुक्ला ने बताया की जिस प्रकार से यह घटना घटित हुई है, समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक है। ऐसी घटनाएं पूरे देश को झकझोर देती है। यह बहुत ही दुखद घटना घटित हुई है। जांच कर ऐसे लोगों को फांसी की सजा देनी चाहिए  या एनकाउंटर जैसी कार्यवाही होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी पढ़ी पर बेटी बची नहीं। अभिषेक सिंह 'गोलू ' ने कहा 'क्या फायदा ऐसी आज़ादी का जब इस देश में जान बचाने वाले ही सुरक्षित नहीं है।

इस दौरान डॉ धर्मेंद्र राजभर, डॉ शादी लाल प्रजापति, डॉ आनंद दिक्षित,  सोनू, सूरज त्रिवेदी,अभय दीक्षित, अंकित शुक्ला, राजा मिश्रा, चंद्र पाल सिंह, एलियास अहमद, वैभव सिंह, कपिल सिंह, सनी शुक्ला, इन्द्रेश मिश्रा, सलमान, जय प्रकाश सिंह, शुभम सिंह, रामतेज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-मेरी जिंदगी का आखिरी खत...सुसाइड से पहले बालू कारोबारी ने मां के लिखा खत- I love you mummy, ना मैं लालची हूं और ना ही...

संबंधित समाचार