Kanpur News: पनकी ग्रीनबेल्ट गौशाला होगी शिफ्ट, इस जगह पर बनेगी नई...नगर आयुक्त के निर्देश पर मुख्य अभियंता ने कार्य की शुरुआत की

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नगर निगम 500 गोवंशों की क्षमता तक की नई गौशाला बनाएगा

कानपुर, अमृत विचार। पनकी में ग्रीनबेल्ट पर बना गौ-संरक्षण केंद्र स्थायी गौशाला में शिफ्ट होगा। यहां के गोवंशों को संरक्षित करने के लिये किशनपुर गौशाला के बगल में पड़ी खाली जमीन पर 500 गोवंशों के लिये नई गौशाला बनेगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के मुख्य पशुचकित्साधिकारी ने मुख्य अभियंता सिविल को जल्द कार्य शुरू करने को कहा है। इस गौशाला के बनने के बाद नगर निगम की क्षमता बढ़ेगी और शहर में खुला घूम रहे गोवंशों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। 

नगर निगम के मुख्य पशुचकित्साधिकारी आरके निरंजन ने बताया कि अभी किशनपुर में कान्हा गौशाला है। जिसमें 3 हजार गोवंशों को संरक्षित करने की क्षमता है। लेकिन, वर्तमान में यहां 4800 गोवंश रखे जा रहे हैं। इस लिहाज से एक नई गौशाला की अत्यंत जरूरत है। इसको देखते हुये ही किशनपुर स्थित कान्हा गौशाला के पास ही पड़ी रिक्त भूमि पर एक नई गौशाला बनना प्रस्तावित है।

इस संबंध में नगर आयुक्त ने 500 गोवंश को रखने की सुविधा को पूरा करने के लिये निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि नई गोवंश बनाने के साथ ही, पूर्व में पनकी में ग्रीनबेल्ट पर बनाए गये गौ-संरक्षण केंद्र को भी शिफ्ट किया जायेगा। यहां पर नेपियर घास भी लगाई जाएगी ताकि पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा मिल सके। किशनपुर स्थित निर्माणाधीन राधिका उपवन गौशाला में पशुओं के लिये 04 नये शेड के निर्माण के साथ ही निचली भूमि पर तालाब का निर्माण भी कराया जायेगा। इन कार्यों का जल्द ही टेंडर मांगे जायेंगे।

ये भी पढ़ें- Sabarmati Express Derail: रेलवे की टीम ने शुरु की हादसे की जांच, एनसीआर के ट्रैक, मेंटीनेंस, सुरक्षा, संरक्षा के अधिकारी शामिल

संबंधित समाचार