जसपुर: सलोनी चौधरी हत्याकांड में पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
जसपुर, अमृत विचार। दस दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई सलोनी चौधरी की मौत के मामले में उसके मायके वालों ने ससुरालियों पर बीमा धनराशि हड़पने के लिए जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने उसके पति का एक युवती से प्रेम प्रसंग होना भी बताया है। पुलिस ने मृतका के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम कुकरझुन्डी थाना भगतपुर (मुरादाबाद), उत्तर प्रदेश निवासी अजीत सिंह ने कोतवाली जसपुर में तहरीर देकर कहा कि उसकी छोटी बहन सलोनी चौधरी का विवाह 13 फरवरी 2012 को ग्राम जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव बढ़ियोंवाला आमका निवासी शुभम चौधरी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था।
शादी के बाद उससे पुत्री रीत और पुत्र गौरांग पैदा हुए। वर्ष 2020 के बाद उसके बहनोई का एक युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। तलाक देने के उद्देश्य से उसकी बहन के साथ वह आए दिन मारपीट करता रहता था। इसके लिए कई पंचायत भी हुईं। लेकिन उसका बहनोई अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
उसने कहा है कि शुभम के पिता विजयपाल सिंह के साथ एक युवती ने धमकी दी कि अगर तलाक नहीं दिया तो तुझे जान से मार देंगे। आरोप है कि जनवरी 2024 में उसकी बहन को फोन करके एक युवती जिससे उसके पति का प्रेम प्रसंग चल रहा है, ने कहा कि तू इस घर में एक नौकरानी है अगर तलाक नहीं देगी तो तुझे खत्म कर देंगे।
अज्ञात वकील से हमराज होकर वे उसकी बहन को खत्म करने व लाखों रुपये का बीमा कराकर बीमा राशि हड़पने का षड्यंत्र रचने लगे। उसके पति ने 15 जुलाई 2023 को उसकी बहन के नाम से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से 25 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी कराकर अपने को नॉमिनी बनाकर 2 लाख रुपये कंपनी को अदा किए। इसके अलावा भी 25 -25 लाख रुपये के चार अन्य बीमा कंपनियों से बीमा पॉलिसी कराई और उसमें भी उसने अपने को नॉमिनी बनाया।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके पति शुभम, विजयपाल, कु. नीमा व अज्ञात वकील ने एक राय होकर एक षड्यंत्र के तहत 10 अगस्त की रात्रि को झोलाछाप डॉक्टर निजाम अहमद को बुलाकर बाएं पैर में जहर का इंजेक्शन लगवाया। जिससे उसको उल्टी हुई तो मेट्रो अस्पताल जसपुर में भर्ती कराया।
11 अगस्त की सुबह 6 बजे शुभम चौधरी ने उसको फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन को 12 बजे रात्रि में सोते हुए सांप ने काट लिया है, बाजपुर लेकर जा रहे हैं। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। जब सेंट मेरी अस्पताल में जाकर पूछा तो डॉक्टरों ने बताया कि 5-6 घंटे पहले उसकी मौत हो चुकी है। जब वे उसका दाह संस्कार करने के लिए घर ले आए तो उसने अपने परिजनों से बताया कि उसे शुभम की बातों पर शक हो रहा है।
इसका परीक्षण डॉक्टर पैनल द्वारा कराया जाए तो वह काशीपुर अस्पताल लेकर आए। वहां भी डॉक्टरों ने बताया कि सांप काटने से मृत्यु नहीं हुई है। उसने पुलिस को सूचना दी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टर पैनल से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर पुलिस ने शव को हल्द्वानी भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति शुभम चौधरी, विजयपाल सिंह, एक युवती व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, पुलिस ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। लेकिन उससे मृतका की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए उसका बिसरा परीक्षण हेतु अभी प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
