Kanpur Dehat: कालेश्वर मंदिर परिसर के तालाब में दस दिनों से मर रही मछलियां...ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। अमरौधा के कालेश्वर मंदिर परिसर में करीब दस दिन से लगातार मछलियों की मौत हो रही है। सूचना पर एसडीएम, मत्स्य पालन अधिकारी, सीओ ने मौके पर छानबीन की। फिलहाल तालाब का पानी निकलवाने का प्रबंध कराया गया है। 

अमरौधा कस्बा के कालेश्वर मंदिर परिसर स्थित तालाब में करीब दस दिन पहले से मछलियों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया था। वहां रहने वाले साधुओं की जानकारी पर विहिप के गौरक्षा प्रमुख ने मौके पर जानकारी ली थी। लोगों ने बताया था कि सालों से तालाब में गंदा पानी भरा हुआ है। जिसके चलते पानी में ऑक्सीजन स्तर कम हो गया है और मछलियां मर रही है। गौरक्षा प्रमुख ने तालाब में चूना व अन्य सामग्री डलवाई थी। 

इसके बावजूद मछलियों की लगातार मौत हो रही है। मंगलवार को भी 15 मछलियों के मरने की जानकारी पर गौरक्षा प्रमुख ने एसडीएम व मत्स्य पालन अधिकारी अविनाश यादव को सूचना देकर निरीक्षण की मांग की थी। वहीं बुधवार को भी तालाब में मछलियां मरी पाई गई। 

मौके पर पहुंचे एसडीएम सर्वेश कुमार, सीओ संजय सिंह, विहिप के जिला गौरक्षा प्रमुख मनन बजरंगी, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष संदीप गौड़, मत्स्य पालन अधिकारी, लेखपाल ज्ञानेश सचान व पंचायत चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने छानबीन कर लोगों से जानकारी ली। जिसके बाद तालाब में भरे गंदे पानी को निकलवाने के लिए मशीन का प्रबंध कराया गया। एसडीएम ने बताया कि तालाब में साफ पानी भराया जाएगा। चूना, नमक व अन्य औषधियां डालकर मछलियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अवनीश दीक्षित के जेल जाने के बाद एपी फैनी की जमीन पर चौथा दावेदार आया सामने...पुलिस ने कही ये बात

संबंधित समाचार