आगरा: महिला की फोटो खींचकर मनचला कर रहा था ब्लैकमेल, दर्ज हुआ मुकदमा
मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है आरोपी, पुलिस कर रही तलाश
On
आगरा, अमृत विचार: थाना सदर क्षेत्र में एक महिला मनचले की हरकत से परेशान हो गई। मनचले ने पहले तो उससे दोस्ती कर उसकी तस्वीरें खीचीं उसके बाद ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने थाना सदर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। आरोपी घर से फरार हो गया है।
गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने शिकायत की है कि क्षेत्र के रहने वाले युवक ने आंगनबाड़ी में नौकरी की नाम पर उसके फोटो और पेपर ले लिए थे। उनसे वापस मांगे तो उसने नहीं दिए। अब उनसे कुछ फोटो बनवा लिए हैं जिनके जरिए वह ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी अजय ने उसकी बहनों को फोन किया और कहा है कि अगर वो उसके पास नहीं आई तो उसे कहीं का नहीं छोड़ेगा । सदर पुलिस में इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।