Unnao: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने खुद को लगाई आग, मौत, मां को बचाने में 9 वर्षीय बेटा भी झुलसा, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरा गांव निवासी महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में तारपीन तेल डालकर खुद को आग लगा ली। मां को जलता देख बचाने गया बेटा भी मामूली रूप से झुलस गया। महिला को लपटों में देख ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सीएचसी हसनगंज भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला की देर रात मौत हो गई। 

बता दें कोतवाली क्षेत्र के पूरा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की (32) वर्षीय पत्नी उषा सिंह बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर अपने बेटे शरद (9) को पीट रही थी। जिसके बाद आक्रोशित होकर उषा ने घर में रखा तारपीन तेल अपने ऊपर डालकर आग लगा ली। मां को जलता देख बेटा शरद बचाने लगा तो वह भी झुलस गया है। 

आसपास के मोहल्ले वालों ने किसी तरह आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालात गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मृतका का पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अधेड़ की नृशंस हत्या: आरोपी ने ईंटों से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार