Kanpur: अधेड़ की नृशंस हत्या: आरोपी ने ईंटों से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय अधेड़ की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

सीसामऊ थाना क्षेत्र में पी रोड बजरिया स्थित फुटपाथ पर रहने वाले 55 वर्षीय विष्णु तिवारी की हत्या कर दी गई। सिर पर ईंटों से कई प्रहार किये गये। गुरुवार सुबह पांच बजे विष्णु का भतीजा संतोष तिवारी उन्हें चाय देने के लिए पहुंचा तो खून से लथपथ शव देखकर उसके होश उड़ गए।

उसने फौरन ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ करके हत्या के पीछे मकसद को जानने में जुटी है। 

यह भी पढ़ें- Kannauj: रेप कांड में आरोपी नवाब के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री पर चला बुलडोजर, पूर्व सपा नेता के करीबियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

 

संबंधित समाचार