महोबा में घर से भागे प्रेमी युगल: पुलिस ने किया बरामद, दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़े, परिजनों ने मंदिर में कराया विवाह
तीन दिन पहले फरार हुआ था प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द
महोबा, अमृत विचार। थाना कबरई के एक ग्राम में तीन दिन पहले एक दूसरे के प्यार में पागल प्रेमी युगल परिजनों और सामाजिक रीति रिवाज के बंधन को तोड़ते हुए घर से भाग गए। दोनों के परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने दोनों की तलाश करते हुए उन्हें बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। प्रेमी युगल को काफी समझया गया, लेकिन अंत में परिजनों को उनके सामने झुकना पड़ा और दोनों की मंदिर में शादी करवा दी।
थाना कबरई की एक युवती और थाना खन्ना क्षेत्र के युवक एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन दोनों परिवारों के लोगों को इस बात से एतराज था। युवक युवती द्वारा कई बार परिजनों को समझाया गया, लेकिन वे एक नहीं माने, जिस पर दोनो प्रेमी जोड़ों ने भागने का फैसला किया और तीन दिन पूर्व दोनो घर वालों को बिना बताए साथ फरार हो गए। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो थाना कबरई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पुलिस ने युगल जोड़ों की तलाश शुरु करते हुए उन्हें बरामद करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
युवक युवती के अपने अपने घर जाने के बाद भी दोनों विवाह करने की जिद अड़े रहे, जिस पर परिजनों द्वारा काफी समझाया गया, लेकिन वह एक नहीं माने और दोनों के बीच बेपनहा प्यार देखते हुए दोनों के परिजनों ने मुलाकात कर बातचीत की और निर्णय लिया कि ये दोंनो कुछ गलत न कर दे इससे पहले दोनो का विवाह संपन्न करा दिया जाए।
प्रेमी-प्रेमिका के अटूट प्यार के चलते परिजनों ने गांव के एक मंदिर में दोनो का भगवान के सामने विवाह संपन्न कराया गया। विवाह संपन्न होने के बाद दोनो प्रमी जोड़ा हंसी खुशी सभी परिजनों का आर्शीवाद लिया।
