बरेली: बीडीए ने ध्वस्त कीं तीन अवैध कॉलोनियां, ताबड़तोड़ चला बुल्डोजर...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं रोड पर बसाई जा रही थीं अवैध कालोनियां

बरेली, अमृत विचार: बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को बदायूं रोड पर तीन अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम ने अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस भी जारी किए हैं।

बीडीए की टीम शुक्रवार दोपहर में बदायूं रोड पर लाल फाटक के पास पहुंची। यहां पंकज ठाकुर और वीरू शर्मा लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण और विकास कार्य करा रहे थे। यहीं से कुछ दूरी पर राजकुमार और गजेंद्र पटेल लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनी बसा रहे थे। इसके अलावा गांव उमरसिया में शमशाद हुसैन लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। टीम ने सभी कॉलोनियों के निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम ने अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं में कार्रवाई कर नोटिस भी दिए हैं। टीम ने चेतावनी दी है कि अगर फिर से निर्माण किया तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। टीम ने लोगों को सजग करते हुए कहा कि मानचित्र स्वीकृत न होने की स्थिति में खरीदारी न करें क्योंकि अवैध काॅलोनी बसाने वाले प्लाॅट बेचकर चले जाते हैं और नुकसान खरीददार का होता है।

संबंधित समाचार