बरेली: VIDEO...शौहर बनाता रहा था वीडियो, जहर खाकर महिला ने दी जान, मरने से पहले बोली-मैं जीना चाहती थी मगर...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

फैयाज बिल्डिंग निवासी व्यक्ति से महिला ने की थी दूसरी शादी

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें जहर खाने के बाद एक महिला बुरी तरह तड़प रही है। महिला ने घर के झगड़ों से आजिज आकर जहर खा लिया। जिस वक्त महिला अपनी आखिरी सांसे गिन रही थी तब उसका शौहर वीडियो बना रहा था। जिसमें उसे कहते सुना जा सकता है कि वो शौहर से बहुत प्यार करती है, जीना चाहती थी लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि महिला ने फैयाज बिल्डिंग निवासी शख्स से दूसरी शादी की थी।दरअसल किला थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास की रहने वाली 32 वर्षीय पहले पति से तलाक लेकर दूसरी शादी फैयाज बिल्डिंग निवासी फैसल से की थी। वहीं फैसल के पड़ोसियों ने बताया कि 10 साल पहले विक्की नाम के शख्स से गीति की शादी हुई थी। लेकिन 5 साल बाद उससे तलाक हो गया। इसके बाद कोहड़ापीर क्षेत्र के फैयाज बिल्डिंग निवासी फैसल के साथ दूसरा निकाह किया। इससे पहले 4 साल तक दोनों लिवइन में रहे। गीती वीडियो में शौहर से कह रही है कि "तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं हो, बस तुमने मेरी बात कभी नहीं मानी।"  लेकिन अगर उसकी बात मानी होती, तो शायद वो ऐसा कदम नहीं उठाती। गीती के मुताबिक परिवार ने भी उनकी बात नहीं मानी, इसलिए उसकी जिंदगी का अंत हो गया। शनिवार को महिला की मौत की खबर पुलिस को लगी तो किला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, परिवार की तरफ से किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी है।

संबंधित समाचार