कासगंज: नाबालिगों ने सड़क पर भरी रफ्तार तो अभिभावकों की खैर नहीं...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान में 120 वाहनों के काटे चालान

कासगंज, अमृत विचार। शनिवार को यातयात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे 120 वाहनों के चालान काटे गए। वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया। वहीं बताया गया कि नाबालिग वाहन चलाते मिले तो उनके अभिभावकों पर कार्रवाई होगी।

एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने मय टीम के तिराहों व चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों व एचएसआरपी व स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे लाने ले जाने वाले 120 वाहनों के चालान किए गए। साथ ही स्पीड लेजर मशीन गन (इंटरसेप्टर उपकरण) से ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालको में हडकंप मच गया। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिंदगी अनमोल है। इसे व्यर्थ में न गवाए। नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन में ईयर फोन का इस्तेमाल न करें। नशे की हालत में वाहन न चलाए। उन्होंने बताया अभिभावको को जागरुक करते हुए बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाए। अगर वाहन चलाते पकड़े जाते हैं, तो उनके अभिभावको के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

संबंधित समाचार