हल्द्वानी: तहसीलदार ने अरविंद सिंह और उसके नौकर पर लिखाया मुकदमा
पिता के जिंदा रहते फर्जीवाड़ा कर कई लोगों को बेची जमीन
हल्द्वानी, अमृत विचार। पिता के जीवित रहते बेटे ने उनकी जमीन को कई लोगों को बेच दिया। उसने इस कारनामे को अपने नौकर के साथ मिलकर अंजाम दिया। मामले में डीएम ने जांच कराई तो फर्जीवाड़ा सही पाया गया। तहसीलदार सचिन कुमार ने अरविंद सिंह और उसके नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि मुखानी निवासी बलवंत सिंह के बेटे अरविंद सिंह ने अपने पास साढ़े 12 एकड़ से ज्यादा भूमि न होने का फर्जी शपथ पत्र बनवाया। इसके बाद पिता बलवंत सिंह के जीवित रहते उनकी जमीन को फर्जी तरीके से अपने नौकर रविकांत फुलारा के नाम करा दिया।
फिर अलग-अलग लोगों से सौदा कर जमीन को बेच दिया। खरीदारों ने इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सचिन कुमार ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। शुक्रवार को तहसीलदार सचिन कुमार की तहरीर पर अरविंद और उसके नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। साथ ही संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि जांच एसआई नरेंद्र कुमार को सौंप दी गई है।