मुरादाबाद: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार

जवाबी कार्रवाई में आरोपियों के पैर में लगी पुलिस की गोली 

मुरादाबाद: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार

मुरादाबाद। कटघर थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवारों से मुठभेड़ हो गई, जिसमे 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में सफल हो रहा। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है, पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

cats

अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बीती रात कटघर थाना इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, उसी दौरान पंडित नगला से मछरिया रोड पर बाइक पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन बाइक सवार भागने लगे।

बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया, पुलिस गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों की शिनाख्त रामपुर जिले के अर्जुन के रूप में हुई, जबकि दूसरा बदमाश पवन संभल जिले का रहने वाला है, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि उपरोक्त बदमाशों ने कुछ दिन पहले कटघर थाना इलाके में जनसेवा केंद्र स्वामी से लूट की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर