बिजनौर में टला बड़ा रेल हादसा: दो हिस्सों में बंटी Kisan Express, 8 बोगियां रह गईं पीछे

बिजनौर में टला बड़ा रेल हादसा: दो हिस्सों में बंटी Kisan Express, 8 बोगियां रह गईं पीछे

बिजनौर। बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं और पीछे रह गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने पत्रकारों को बताया, ‘‘सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं।’’

उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘रेलवे अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।’’ रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब दो स्लीपर बोगियों के बीच ‘कपलिंग’ (बोगियों को एक-दूसरे से जोड़ने वाला उपकरण) अलग हो गई। कपलिंग को ठीक कर दिया गया और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

इस बीच, स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के 200 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए तीन बसों की व्यवस्था की। अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। गंगा सतलुज एक्सप्रेस पंजाब के फिरोजपुर और झारखंड के धनबाद के बीच चलती है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर

ताजा समाचार

Bahraich Violence: सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही STF, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती