कासगंज: प्रेम प्रसंग के चलते बहन को नहर में फेंकने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

दो दिन पूर्व छर्रा से लाकर खडियां पुल से बहन को फेंका था हजारा नहर में

कासगंज: प्रेम प्रसंग के चलते बहन को नहर में फेंकने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

कासगंज, अमृत विचार। दो दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते सगे भाइयों ने अपनी बहन को जान से मारने की नियत से हजारा नहर में फेंक दिया। वहां मौजूद गोताखोर ने युवती को सकुशल बाहर निकल लिया। जानकारी पर पहुंची युवती की मां ने दोनों भाईयों के खिलाफ कासगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

अलीगढ जनपद के छर्रा थाना क्षेत्र के गांव सिरोली निवासी एक महिला ने अपने दो बेटों पर अपनी बेटी को  कासगंज कोतवाली क्षेत्र के खडिया पुल से हजारा नहर में जान से मारने की नियत फेंक देने की एफआईआर सदर कोतवाली में 23 अगस्त को दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों सगे भाइयों की तलाश शुरु कर दी। रविवार को पुलिस ने राजू, रवि पुत्रगण मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए युवको ने बताया कि उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लोक लज्जा के डर से उन्होंने अपनी बहन की हत्या करने के उद्देश्य से नहर में फेंक कर भाग गए थे। हालांकि पुल पर मौजूद लोगों ने युवती को नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया था। युवती को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

ताजा समाचार

लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के सामने जीवन यापन का संकट
पीलीभीत: झूले की अनुमति न मिलने पर आयोजन समिति ने बंद किया मेला, राज्यमंत्री ने पहुंचकर कराया समाधान
लखीमपुर खीरी: डीएम का आदेश बेअसर, चिल्ड्रन एकेडमी में हुई पीटीएम, अभिभावकों में नाराजगी
Doctors की लापरवाही पर हाईकोर्ट का कड़ा निर्देश, कहा- पॉक्सो मामलों में आयु निर्धारण के लिए तर्कसंगत रिपोर्ट तैयार करें चिकित्सक
Ghaziabad News: गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद का करीबी गिरफ्तार, जानें मामला
Etawah: सपा नेता शिवपाल बोले- BJP को सत्ता से हटाने के लिए शुरू करेंगे नई क्रांति, इस बात को लेकर भाजपा पर खूब बरसे...