Unnao News: छोड़ दो मुझे मर जाने दो...नहर में कूदा युवक, सिपाही ने बचाने के लिए लगा दी छलांग
बचाने को सिपाही ने भी लगा दी छलांग
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में नहर में कूद रहे युवक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर बचा लिया। पुलिसकर्मी गश्त पर निकले थे, इसी दौरान एक युवक को पुलिया से नहर में कूदा देख पार्टी में शामिल सिपाही ने पीछे से छलांग लगा दी। किसी तरह सिपाही उसे बचा कर बाहर लाया।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र की नवाबगंज चौकी की पुलिस पार्टी दरोगा अरविंद पांडेय, आरक्षी शिवम यादव, रोहित, संतोष कुमार व चालक सूरज पाल के साथ पर गश्त पर निकली थी। तभी क्षेत्र की कोकाकोला फैक्ट्री रोड स्थित हिम सिटी के सामने देर रात पुलिया से एक व्यक्ति नहर में कूदता दिखा। इस पर चालक सूरज ने वाहन रोका।
युवक को डूबता देख सिपाही संतोष कुमार ने नहर में छलांग लगा दी और युवक को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। पेट दबा कर उसका पानी निकाल कर पुलिस टीम किसी तरह उसे होश मे लाई। उसने अपना नाम राहुल (25) पुत्र स्व. बैजनाथ यादव निवासी ग्राम दुर्गागंज नवाबगंज कोतवाली अजगैन बताया। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं मौजूद लोगों ने सिपाही संतोष की तारीफ की। चर्चा रही कि पुलिस पार्टी में शामिल दरोगा सिर्फ वीडियो बनाते रहे।