Janmashatami 2024: इस्कॉन मंदिर में वृंदावन के 4.50 लाख के पोशाक से होगा श्रीकृष्ण का श्रृंगार, 12 पवित्र नदियों के जल से होगा जलाभिषेक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज, अमृत विचार: देशभर में आज यानी की 26 जनवरी को बड़ी धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस बार शहर के इस्कॉन मंदिर में भगवान को वृन्दावन से आये साढ़े चार लाख कीमत की मोतियों से जड़े वस्त्रों को पहनाकर श्रृंगार किया जाएगा। शहर में आधी रात को भगवान कृष्ण जन्म लेंगे। सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। पुलिस लाइन समेत नैनी जेल और जिले के सभी थानों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है। प्रयागराज के मुंशी राम प्रसाद का बगिया मुठ्ठीगंज में भव्य और आकर्षक झांकियां सजाई गई है। 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार इस्कॉन मंदिर में कान्हा के जलाभिषेक के लिए 12 पवित्र नदियों का जल मंगाया गया है। पहले भगवान का जलाभिषेक होगा, फिर भगवान को मखमली वस्त्र पहनाये जाएंगे। भगवान को 56 भोग अर्पित किया जाएगा। उसके बाद महाआरती की जाएगी।

JANMASTAMI

शहर के पुलिस लाइंस में बनी मंदिर में भी जन्माष्टमी मनाई जा रही है। पुलिस लाइन में मेले का भी आयोजन किया गया है। मंदिर प्रबंधन की इस बार विशेष पूजा-अर्चना के साथ भक्तों के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जन्माष्टमी पर वृंदावन से आए पुजारी ने पूरे विधि विधान से पूजा की जाएगी। इस्कॉन मंदिर में प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि साढ़े चार लाख से ज्यादा कीमत की वेशभूषा पहनने वाले राधा कृष्ण की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए इस बार पांडव सेना तैनात की जाएगी।

इसके लिए इस्कॉन से जुड़े हुए 100 लोगों की पांडव सेना तैनात की गई है, जो जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर के अंदर से लेकर बाहर की व्यवस्था में लगे रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस्कॉन मंदिर में 24 अगस्त से जन्माष्टमी का पर्व मनाए जाने की शुरुआत हो गई थी, जो 27 अगस्त तक चलेगा। 24 अगस्त को राधा कृष्ण की यात्रा निकाली गई थी। 25 अगस्त को विश्व कल्याण जल, 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनायी जाएगी और उस दिन अलग नदियों के 21 कलश जल से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। 27 अगस्त को इस्कॉन की स्थापना करने वाले श्रील प्रभुपाद जी का 128वां जन्मदिन व्यास पूजा के रूप मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ेः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कल, मंदिरों और घरों में सजाई गई झांकी

संबंधित समाचार