पीलीभीत: रात के अंधेरे में प्रेमी के बजाय पड़ोसी के घर में घुसी प्रेमिका, फिर हुआ हंगामा...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। प्रेमी से मिलने पहुंची युवती को परिजन बमुश्किल घर ले गए। रात मे युवती परिजनों को चकमा देकर निकल गई थी और अंधेरा होने पर प्रेमी के पड़ोसी के घर में घुस गई। इस पर हंगामा होने लगा। परिजन रात में ही युवती को जबरन घर लेकर चले गए।
कोतवाली क्षेत्र की एक युवती का पड़ोस के रहने वाले युवक से प्रेम प्रंसग है। रविवार रात युवती प्रेमी से मिलने पहुंच गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर आ गए और उन्होंने युवती को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
वह उसकी पिटाई लगाते हुए घर ले गए। कुछ देर बाद मौका पाकर युवती फिर प्रेमी के गांव पहुंच गई। जानकारी लगने पर परिजन उसे पकड़ने के लिए पीछे से आ गए। घबराई युवती अंधेरा होने पर प्रेमी के घर के बजाय पड़ोसी के घर में घुस गई।
रात में युवती के घर में घुसने पर पड़ोसी के यहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान उसके परिजन भी आ गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। परिजन युवती को जबरन घर लेकर चले गए। वहीं, ग्रामीणों में मामले की चर्चा होती रही।
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हिसार में पलटी, एक की मौत, 20 घायल, परिजनों में मचा कोहराम