बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ बहराइच का लाल, डेढ़ साल पहले हुआ था अग्निवीर योजना में भर्ती
नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के गुरगुट्टा गांव निवासी सेना का जवान दिलीप निषाद पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शोक दौड़ गई। लोग सोशल मीडिया पर संवेदनाएं जता रहे हैं। पार्थिव शरीर लाने के लिए परिवार के लोग पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गुरगुट्टा गांव निवासी दिलीप निषाद (21) पुत्र जमुना निषाद का अग्निवीर योजना के तहत डेढ़ वर्ष पूर्व सेना में तैनाती मिली थी। जवान के बड़े भाई विनोद निषाद ने बताया कि इस समय भाई की तैनाती पश्चिम बंगाल के पाना गढ़ में बंगलादेश बॉर्डर पर थी। मंगलवार रात नौ बजे भाई के शहीद होने की जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई।
उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। विनोद के साथ पिता और चाचा फ्लाइट से पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। बुधवार रात तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है। वहीं जवान की शहादत पर लोग सोशल मीडिया पर संवेदना जता रहे हैं। जिले भर शोक जताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे