सीतापुर: राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया था वायरल
On
सीतापुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाला वीडियो वायरल हुआ। ट्वीट से मिली जानकारी के बाद जिला पुलिस हरकत में आई और सिधौली निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया है कि एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी, वीडियो में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान संबंधी तथ्य थे।
ऐसे में जिले की एसओजी टीम को सक्रिय किया गया। सिधौली कोतवाली क्षेत्र के बनियानी गांव से 22 वर्षीय आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 2 राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे