Kanpur News: 24 को आएंगी भारत-बांग्लादेश की टीमें, दो दिन करेंगी अभ्यास...इस दिन से शुरू होगा टेस्ट मैच

चेन्नई-कानपुर फ्लाइट नहीं होने से विशेष विमान से शहर लाने का हुआ फैसला

Kanpur News: 24 को आएंगी भारत-बांग्लादेश की टीमें, दो दिन करेंगी अभ्यास...इस दिन से शुरू होगा टेस्ट मैच

कानपुर, अमृत विचार। भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें चेन्नई में पहला टेस्ट मैच समाप्त होने के अगले दिन शहर आ जाएंगी। पहला टेस्ट मैच 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। 24 सितंबर को दोनों टीमों को विशेष विमान से सीधे कानपुर लाने की योजना बनी है। चेन्नई से शहर की सीधी फ्लाइट नहीं होने के कारण बीसीसीआई ने विशेष विमान से टीमों को शहर लाने का निर्णय किया है। 

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यूपीसीए अधिकारियों का कहना है कि विशेष विमान से दोनों क्रिकेट टीमों को लाने पर समय की बचत होगी। यदि विशेष विमान की व्यवस्था नहीं हो सकी तो टीमों को लखनऊ एयरपोर्ट से बस से शहर लाया जाएगा। दोनों टीमों का ग्रीनपार्क में अभ्यास 25 व 26 सितंबर को होगा। 

टेस्ट मैच के लिए 5 होटलों में 250 कमरे किए गए बुक 

इस बार टेस्ट मैच के लिए अधिकारी व ब्रॉडकास्टर्स को शहर के बाहर होटलों में नहीं ठहरना पड़े, इसके लिए यूपीसीए ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर में आधा दर्जन से अधिक होटल चिह्नित किए गए हैं। 5 होटलों में 250 कमरे बुक भी करा दिए गए हैं। 

यूपीसीए के अधिकारियों ने बताया कि शहर में कई अच्छे होटल है, जहां व्यवस्था की जा रही है। पहले लखनऊ हाईवे स्थित एक होटल में इंतजाम करना पड़ता था। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि शहर में 5 होटल प्रेस्टीन, रिजेंटा, विजय विला और लैंडमार्क में 250 कमरे बुक कराए गए हैं। 

होटल प्रेस्टीन, रिजेंटा में प्रोडक्शन टीम व सपोर्टिंग स्टाफ ठहरेगा। विजय विला में बीसीसीआई के अधिकारी, अंपायर, स्कोरर को ठहराने की व्यवस्था की गई है। होटल लैंडमार्क में दोनों टीमों के खिलाड़ी रुकेंगे। कई अन्य होटलों को भी एसोसिएशन ने सूचीबद्ध किया है, जिनका जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जाएगा। 

लैंडमार्क में तय किए खिलाड़ियों के कमरे 

यूपीसीए के पदाधिकारियों ने शहर के जिन होटलों को चिह्नित किया है, वहां जाकर कमरों का जायजा लिया। लैंडमार्क होटल में निर्धारित किया गया कि किस कमरे में कौन खिलाड़ी ठहरेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: एक घंटे की बारिश ने खोली नगर निगम के दावाें की पोल...शहर जलमग्न, जलभराव और जाम से जूझे लोग