कासगंज: ग्राम प्रधान डकार गया 40 मनरेगा मजदूरों का मेहनताना...
भाकियू स्वराज गुट के नेताओ ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर प्रशासन को सौपा ज्ञापन
कासगंज, अमृत विचार:सदर विकास खंड क्षेत्र के प्रधान ने मनरेगा मजदूरों का मेहनताना हड़प लिया। मजदूरों ने बुधवार को भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के नेताओ के साथ प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर भुगतान कराए जाने की मांग की है, अन्यथा की स्थिति में किसान नेताओ ने चेतावनी दी है कि अगर पांच दिन के अंदर मजदूरों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो किसान यूनियन अनिश्चित कालीन धरना देने के लिए बाध्य होगा।
भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के जिला महासचिव अनार सिंह वर्मा ने जिलाधिकारी मेधा रुपम को संबोधित शिकायती पत्र अतिरिक्त एसडीएम को दिए गए मांग पत्र में कहा है कि बैरी ग्राम प्रधान कांतौर विक्रम सिंह ने छह माह पूर्व 40 मनरेगा मजदूरो से काम करा लिया, लेकिन उनकी मजदूरी नहीं दी। मांगने पर आए दिन टालमटोल करते रहे। बाद में पता चला कि मनरेगा मजदूरों का पैसा प्रधान ने अपने रिश्तेदार और चहेतो के खाते में डालकर निकाल लिया। जानकारी होते ही मजदूरों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर भुगतान कराने की मांग की। साथ ही किसान नेताओ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहाकि अगर मामले में संज्ञान नहीं लिया गया और न ही मजदूरों के पांच दिन के अंदर पैसा नहीं मिला, तो अनिश्चित कालीन किसान यूनियन के बैनर तले धरना देंगे। हालांकि प्रशासन ने जांच पड़ताल करा कर मजदूरों का पैसा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। चेतावनी देने वालों में वालों कृष्णकांत, जयशंकर, रामप्रकाश, यश वर्मा, बुद्धसेन, ओमकार, रामप्रकाश, रामअवतार, नेतराम सिंह मौजूद रहे।