Fatehpur: हाईवे में बाइक सवार युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। एक खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें चार युवक दो बाइकों पर सवार होकर सड़क पर जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये युवक तेज रफ्तार में बाइकों पर चल रहे हैं और एक बाइक के स्टैंड से सड़क पर चिंगारी निकाल रहे हैं। यह घटना थरियांव थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे की है।

वीडियो में दो बाइकों पर चार युवक बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से बाइक चला रहे हैं और सड़क पर रगड़कर चिंगारी निकाल रहे हैं। यह स्टंट न सिर्फ खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का उल्लंघन भी है। वीडियो सामने आने के बाद थरियांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कुछ दिन पहले लड़की ने बनाया था वीडियो थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि वीडियो के आधार पर बाइक सवार युवकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में इसी तरह की एक और घटना में एक युवती ने रेलवे पटरी पर वीडियो बनाते हुए वायरल कर दिया था, जिसके बाद आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर युवती को पकड़ा और निजी मुचलके पर छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: छोटे वाहन शहर में लगाते जाम, चलेंगी 42 सीटर बसें, डबल डेकर बसों के संचालन पर जल्द होगा फैसला

संबंधित समाचार