Kanpur: 725 करोड़ की 332 परियोजनाएं दे गए मुख्यमंत्री; 1000 से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

5227 लाभार्थियों को दिया गया 190 करोड़ का ऋण

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज मैदान चुन्नीगंज से शहरवासियों को विकास योजनाओं की सौगात दी। 725 करोड़ लागत से 332 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास व लोकार्पण किया। 1000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे और 5227 लाभार्थियों को 190 करोड़ का ऋण प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल से बटन दबाकर 332 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। 

करबिगवां व पनकी धाम आरओबी का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 34 करोड़ से करबिगवां रेलवे स्टेशन के पास निर्मित ओवरब्रिज के साथ 36 करोड़ से पनकी धाम क्रासिंग पर बनाए गए रेल ओवरब्रिज को जनता को समर्पित किया। उन्होंने 16 करोड़ से सीएसए कृषि विश्वविद्यालय में भवन व विभागों के सुदृढ़ीकरण के काम तथा 21 करोड़ रुपये से बनाई गई जीटी रोड से शिवराजपुर व सखरेज को जोड़ने वाली सड़क का भी लोकापर्ण किया। 

इन कार्यों का लोकार्पण 

-34 करोड़ से करबिगवां रेलवे स्टेशन के पास रेल ओवरब्रिज। 
-36 करोड़ से पनकी धाम क्रासिंग पर रेल ओवरब्रिज। 
-16 करोड़ से सीएसए में भवन व संस्थानों का सुदृणीकरण। 
- 21 करोड़ से जीटी रोड से शिवराज व सखरेज को जोड़ने वाली सड़क।
-तीन करोड़ 10 लाख से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आईटी लैब, कार्यशाला व सैद्धांतिक कक्ष। 
-एक करोड़ 53 लाख से चंपतपुर में हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी डेसिमिनशन सेंटर। 
-4 करोड़ 10 लाख से कल्याणपुर में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण। 
-54 लाख से सलेमपुर मार्ग पर बालाजी मंदिर से कर्वी गांव तक 1.50 किमी सड़क। 
- 52 लाख से गणेशीपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने से नेवादा रोड तक 1.10 किमी सड़क। 
-84 लाख से डुडवा अनेई मार्ग पर रानेपुर से मतौवना तक 1.90 किमी सड़क। 
-एक करोड़ 14 लाख से काकूपुर रब्बन से सादिकामऊ तक 2.35 किमी सड़क। 

इन कार्यों का शिलान्यास 

-22 करोड़ से जाजमऊ नई चुंगी से चकेरी एयरपोर्ट होते हुए नई चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल भवन मार्ग का चौड़ीकरण 
-11 करोड़ से गौरिया पाली मार्ग का चार लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम। 
-9 करोड़ से जाजमऊ नई चुंगी से एसटीपी मार्ग का चौड़ीकरा काम। 
-8 करोड़ से जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एमबीबीएस यूजी की सीटों में वृद्धि के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी व एग्जामिनेशन हॉल के विस्तार को बेसमेंट का जीर्णोद्धार। 
-3 करोड़ 47 लाख से आयुष्मान वार्ड संख्या तीन का जीर्णोद्धार। 
-2 करोड़ 68 लाख से 37वीं वाहिनी पीएसी परिसर में अतिथि गृह का निर्माण। 
-41 लाख से बरीपाल मंडी समिति में हॉट पैठ तिलसड़ा का निर्माण। 
-8 करोड़ 16 लाख से बिधनू में सेन पश्चिम पारा थाने में आवासीय भवन का निर्माण। 
-एक करोड़ 74 लाख से महाराजपुर थाने में हॉस्टल, बैरक व विवेचक कक्ष का निर्माण। 
-2 करोड़ 47 लाख से सीएसए में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए काम। 
-22 लाख से राजकीय हाईस्कूल तिलसहरी बुजुर्ग में टायलेट ब्लाक का निर्माण।

यह भी पढ़ें- Exclusive: लाल इमली: सीएम की घोषणा के बाद मिल चलने की उम्मीदों को लगे पंख, मजदूर बोले- पहले भी हो चुका ऐसा वादा

 

संबंधित समाचार